Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Revamp: परिक्रमा मार्ग की बदलेगी सूरत, यूपी के इस जिले में सुधरेगी सड़क की हालत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:52 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिक्रमा मार्ग की हालत सुधारने के लिए एक योजना बना रही है। सड़क सुधार के साथ सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव है जिसे बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए योजना बना रहा है। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को उठाया था जिसके बाद पालिका ने इसे गंभीरता से लिया और कार्य योजना में शामिल किया।

    Hero Image
    परिक्रमा मार्ग की बदलेगी सूरत, सुधरेगी सड़क की हालत

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने परिक्रमा मार्ग की बदहाली दूर करने के लिए योजना तैयार की है। सड़क की हालत सुधारने के साथ सूरत बदलने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसे आगामी दिवस में होने वाली बोर्ड बैठक में सदन के बीच रखा जाएगा। निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से सड़क को लेकर अपनी आख्या तैयार की है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग आवारा आतंक से भी निजात दिलाने के लिए विस्तृत योजना बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने गत 29 अगस्त के अंक में परिक्रमा मार्ग एक साल से बदहाल, कूड़ा कर रहा स्वागत शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसमें परिक्रमा मार्ग की बदहाली के साथ यहां पर जलभराव, गंदगी और संक्रमण रोग पनपने का खतरा जताया था। इस मार्ग पर कालेज के साथ कई पाश कालोनियां पड़ती है।

    जलभराव होने के कारण सड़क लगभग 200 मीटर तक बंद है। यातायात का संचालन सड़क के एक तरफ रहता है। जिससे समस्या बनी रहती है। बरसात के दौरान सबसे अधिक परेशानी बनी हुई है। नाला पर्याप्त रूप से साफ नहीं है। जिससे सड़क का पानी उसमें नहीं पहुंचता है।

    इस समस्या का पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप से गंभीरता से संज्ञान लिया। इसके बाद निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग से आख्या मांगी थी। उन्होंने के सड़क सुधार के अलावा नालाों को प्रस्ताव तैयार कराया है। जिसके माध्यम से सड़क पर बनी समस्या दूर होगी। खबर प्रकाशित होने के बाद पालिका ने इसको अपनी विशेष कार्य योजना में शामिल किया है।

    नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही ने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर सड़क पुन: निर्माण के साथ नाला सफाई, कूड़ा की समस्या दूर करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। जिसे पालिका की बोर्ड बैठक में रखा जाना है। यहां से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। फिलहाल जेसीबी लगाकर सफाई कराई गई है। वहीं कूड़ा उठवाने के लिए निरंतर कार्य कराया जा रहा है।

    comedy show banner