UP News: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार; तीन लग्जरी कार बरामद
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और वाहन चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए। आरोपियों के पास से चोरी की तीन लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वे कारों पर पुलिस स्टीकर का इस्तेमाल करते थे। SP सिटी ने बताया कि आरोपी दिल्ली-NCR से कारें चुराकर उनके इंजन और चेसिस नंबर बदलकर दूसरे राज्यों में बेचते थे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस की अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक के पैर में गोली लगी हैं। दोनों आरोपित मेरठ जिले के रहने वाले हैं।
चोरी की कार को ले जाते समय पुलिस चेकिंग से बचने को उस पर पुलिस का स्टीकर लगा लेते थे अथवा पुलिस की कैप आगे डैशबोर्ड पर रख लेते थे। आरोपितों से दो क्रेटा व एक सेल्टोज कार बरामद की है।
सोमवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री को सूचना मिली थी कि बेगराजपुर चौकी क्षेत्र में बंद पड़ी पालीवाल फैक्ट्री में चोरी के वाहन खड़े हैं, जिन्हें लेने के लिए बदमाश आए हैं।
उन्होंने टीम के साथ फैक्ट्री में दबिश दी तो यहां बिना नंबर प्लेट की तीन लग्जरी कारों के पास दो बदमाश खड़े थे, जो पुलिस को देखते ही फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में वाहिद उर्फ डा. वाहिद निवासी गांव राधना थाना किठौर जिला मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेने के बाद अस्पताल भेज दिया। दूसरे बदमाश आसिफ निवासी गांव बहरामपुर थाना जानी जिला मेरठ को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि दोनों वाहन चोर गिरोह के साथ दिल्ली व आसपास के जिलों से कारों को चोरी करने के बाद बंद पड़ी फैक्ट्री में लाकर खड़ा कर देते हैं और मामला शांत होने पर चेसिस व इंजन नंबर बदल कर मध्य प्रदेश, राजस्थान व पश्चिम बंगाल में बेच देते हैं। डेढ़ साल पहले ही वाहिद जेल से छूट कर आया था और फिर से वाहन चोरी करने लगा।
दोनों वाहन चोरों से दो हुंडई कंपनी की क्रेटा कार, कीआ सेल्टोज और वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। बरामद तीनों कारों की कीमत 70 लाख है। तीनों कारें अज्जू व शाऐब मलिक के साथ मिलकर दिल्ली से चोरी की गई थी। गिरोह में शामिल बाकी बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
वाहिद पर दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मेरठ व मुजफ्फरनगर आदि जिलों में 39 मुकदमे दर्ज है, जबकि आसिफ पर दिल्ली व मुजफ्फरनगर में चार मुकदमे हैं। वाहिद दिल्ली से वांछित चल रहा है। गिरोह की खास बता यह है कि चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए वह चोरी की कारों पर पुलिस का स्टीकर या फिर पुलिस की कैप रख कर आसानी से निकल जाते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।