Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 05:22 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर पुलिस ने बुलेट बाइक में पटाखे जैसे आवाज वाले साइलेंसर बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। मीनाक्षी चौक पर छापेमारी कर दुकानदार समेत दो गिरफ्तार हुए 14 साइलेंसर जब्त किए गए। ये साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। एसएसपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    मेरठ में बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार;

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बुलेट बाइक में पटाखा छोड़ने वाले माडिफाइड साइलेंसर विक्रेताओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। यातायात समेत थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मीनाक्षी चौक पर संयुक्त छापेमारी करते हुए दुकानदार समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    साथ ही दुकान से 14 माडिफाइड साइलेंसर भी बरामद किए। इन साइलेंसर को बुलेट बाइक में लगाकर युवा ध्वनि प्रदूषण के साथ ही रोड पर हवाबाजी भी करते है। जिनसे महिलाओं, बालिकाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर तेज आवाज के साथ फर्राटा भरने वाली बुलेट बाइक पर पुलिस की नजर टेड़ी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सोमवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस और यातायात पुलिस ने मीनाक्षी चौक स्थित हाजी अनील वेल्डर की दुकान पर छापेमारी की।

    यहां से माडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले अदनान निवासी खालापार और अपनी बाइक में साइलेंसर लगवा रहे युवक प्रवीण निवासी रसूलपुर थाना चरथावल को हिरासत में लिया। साथ ही 14 माडिफाइड साइलेंसर बरामद करते हुए दुकान को बंद करा दिया।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बरामद साइलेंसर बहुत तेज आवाज करते है। जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है। राहगीरों व स्थानीय लोगं को परेशानी होती है। अक्सर सड़क पर चलने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बालिकाएं इससे डर भी जाते है। इस तरह का कृत्य यातायात नियमों का उल्लंघन भी है।

    एसएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, माडिफाइड साइलेंसर, लाल-नीली बत्ती, प्रेशर हार्न, हूटर आदि का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस और थानों प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है। इनके लिए विशेष रूप से अभियान भी चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालाना के साथ वाहन सीज की कार्रवाई होगी।