Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस भर्ती-2023: वांटेड इनामी पप्पन पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल पर भेजा था एग्जाम पेपर

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:51 AM (IST)

    पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले आरोपित को शाहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

    Hero Image

    पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले आरोपित को शाहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा लीक मामले में वांछित चल रहे आरोपित अजय उर्फ पप्पन को शाहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। गौतमबुद्धनगर एसटीएफ ने फरवरी 2024 में पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इनमें से चार आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 29 फरवरी 2024 को गौतमबुद्धनगर की एसटीएफ यूनिट की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में पांच आरोपित के खिलाफ शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपितों में प्रवीण बालियान उर्फ मिंटू पुत्र राजवीर सिंह निवासी कुटबा शाहपुर, विपिन फौजी पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी गांव सरूरपुर कलां बागपत, प्रवीण तोमर पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम बावली बड़ौत, अजय उर्फ पप्पन पुत्र मांगा निवासी भभीसा कांधला और सूरज शामिल है।

    पहले चार आरोपित किए जा चुके हैं गिरफ्तार

    चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अजय उर्फ पप्पन फरार चल रहा था। तत्कालीन एसएसपी अभिषेक सिंह ने मार्च 2025 में अजय उर्फ पप्पन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी देहात ने बताया कि शनिवार की सुबह आरोपित अजय उर्फ पप्पन को शाहपुर थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में कुटबा नहर पटरी मार्ग के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रेसवार्ता में सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।

    पेपर लीक होने पर निरस्त करानी पड़ी थी परीक्षा

    उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा 18 फरवरी 2024 को होनी थी, लेकिन 17 फरवरी को ही साल्वर गैंग ने पेपर लीक करा दिया था। इस कारण परीक्षा निरस्त कर इसकी जांच गौतमबुद्धनगर एसटीएफ यूनिट को सौंपी गई थी।

    एसटीएफ ने ट्रानिका सिटी गाजियाबाद के कपिल समेत कई लोगों को पकड़ कर पूछताछ की, तो कपिल ने बताया था कि प्रवीण उर्फ मिन्टू ने उसको मोबाइल फोन पर 17 फरवरी को पेपर भेजा था। इसके बाद एसटीएफ ने 29 फरवरी को शाहपुर क्षेत्र में बस अड्डे के निकट से आरोपित प्रवीण उर्फ मिन्टू को गिरफ्तार किया था।

    मिन्टू ने एसटीएफ को बताया था कि यह पेपर उसे विपिन निवासी सरूरपुर जिला बागपत ने भेजा है और विपिन को यह पेपर सूरज नामक युवक ने भेजा था। तभी एसटीएफ के निरीक्षक सचिन कुमार की ओर से पांच आरोपितों के विरुद्ध शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा निरस्त होने के कारण लाखों युवाओं के भविष्य के साथ साथ खिलवाड़ किया गया था।