School Closed: 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद, मुजफ्फरनगर DM ने दिए आदेश; कलेक्ट्रेट से कांवड़ यात्रा पर निगरानी
School Closed मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के चलते प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम के आदेशानुसार 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। कांवड़ यात्रा-2025 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए किसी भी अधिकारी को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। कलेक्ट्रेट में 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। School Closed: कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हाे, इसके लिए 16 से 23 जुलाई तक सभी बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे। वहीं डीएम ने निर्देश जारी कि है कि बगैर अनुमति कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़गा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कालेज, पब्लिक स्कूल, डिग्री कालेज, डायट और मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग कालेजों में 16 से 23 जुलाई तक अवकाश रहेगा। इस समय अवधि में यदि कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं डीएम उमेश मिश्रा ने बताया है कि श्रावण कांवड यात्रा-2025 के चलते जनपद में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ रही है। 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक होगा। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर न जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।
कलेक्ट्रेट से भी कांवड़ यात्रा पर निगरानी
एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टवार अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। यहां स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0131-2436918, 1077, 9412210080-9412711932-9412711933-9412711934-9412711935-7579813623 है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इनके अलावा 9412210080 पर व्हाट्सअप से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।