Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह और गला दबाकर की थी भांजे की हत्या, बेहोश होने पर बच गई छोटी; सोते समय बहन के पैर बांधकर भी किया था हत्या का प्रयास

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:57 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी में हुए मासूम अभिषेक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। बच्चे के मामा जो बाल अपराधी हैं गिरफ्तार हुए। उन्होंने झूठी शान के लिए बहन को मारने की कोशिश की विफल होने पर भांजे की हत्या कर दी। दोनों वारदात से पहले पांच दिन तक बहन के घर रहे और विश्वास जीतने के बाद अपराध किया। प्रेम विवाह से नाराज होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

    Hero Image
    मुंह और गला दबाकर की थी भांजे की हत्या, बेहोश होने पर बच गई छोटी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मुहल्ला प्रेमपुरी में हुए मासूम अभिषेक हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया। उसके सगे मामा बाल अपचारियों का पकड़ लिया। दोनों ने झूठी शान की खातिर बड़ी बहन काे मारने का प्रयास किया, जिसमें विफल हो गए। मुंह और गबा दबाकर भांजे की हत्या कर फरार हो गए थे। वारदात करने से पूर्व दोनों लगभग पांच दिन तक बहन के आवास पर ठहरे थे। विश्वास जमाने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार को नगर कोतवाली के मुहल्ला प्रेमपुरी में किराए के मकान पर रहने वाली बागपत के बड़ौत थाने के एक गांव निवासी छोटी पत्नी विजय के साथ मारपीट एवं उसके 11 माह के पुत्र अभिषेक की हत्या कर दी गई थी।

    नगर कोतवाली पुलिस ने हत्याभियुक्त बाल अपचारियों को पकड़ा है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी बड़ी बहन छोटी ने उनके तहेरे भाई विजय पुत्र बाबू से परिवार की मर्जी के बिना तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह रचाया था। इससे गांव में उन्हें अपमानित होना पड़ रहा था। इसके चलते बहन की हत्या करने की योजना बनाई। छानबीन करने पर उसके मुजफ्फरनगर के मुहल्ला प्रेमपुरी में अपने पुत्र के साथ किराए पर रहने की जानकारी मिली।

    इस पर दोनों अभियुक्त भाई लगभग पांच दिन पहले उसके साथ रहने आए थे। विश्वास जीतने के बाद दोनों ने सोमवार देर रात को सोते समय बहन के दोनों पैर बांध दिए। उसके बाद मारपीट की और बेल्ट से गला दबाया, लेकिन छोटी को बेहोश होने पर मरा समझ लिया। इसके बाद उसके 11 माह अभिषेक का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। जाग होने पर दोनों उसके घर से फरार हो गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बाल अपचारी अभियुक्तों को शामली स्टैंड के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया है।

    जेल में बंद पति से मिलने का करते थे विरोध

    महिला छोटी का पति विजय पुत्र बाबू बागपत जनपद में चोरी के एक मामले में वांछित होने पर पकड़ा गया था। वह कई माह से जेल में बंद है। जिससे छोटी मिलने जाती थी। दोनों अभियुक्त इसका विरोध करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि छोटी के साथ इसको लेकर दोनों ने उससे झगड़ा किया था। छोटी ने पति से मिलना नहीं छोड़ने का हवाला दिया। बहन को मरा समझकर आस-पास के लोगों को चाकू दिखाकर भाग गए थे।

    यह भी पढ़ें- बाइक स्टंट करने से टोकने पर हुआ आगबबूला, युवक के सीने में चाकू घोंपकर काट दी सांसों की डोर