Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तमंचे के बल पर दंपती से लूट, परिवार के साथ हरिद्वार जा रहा था व्यापारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 09:07 AM (IST)

    Muzaffarnagar News आम रास्तों के साथ ही अब एक्सप्रेसवे और हाईवे भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पुलिस की निष्क्रियता से यहां भी अपराधी खुलकर खेल रहे हैं। हाईवे पर स्थित तमाम चेक पोस्ट और चौकियां दिखावे की रह गई हैं। मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दिल्ली के व्यापारी व उनकी पत्नी को आतंकित कर हजारों की नगदी और जेवर लूट लिए।

    Hero Image
    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तमंचे के बल पर दंपती से लूट, परिवार के साथ हरिद्वार जा रहा था व्यापारी

    संवाद सूत्र, रतनपुरी (मुजफ्फरनगर) : आम रास्तों के साथ ही अब एक्सप्रेसवे और हाईवे भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पुलिस की निष्क्रियता से यहां भी अपराधी खुलकर खेल रहे हैं। हाईवे पर स्थित तमाम चेक पोस्ट और चौकियां दिखावे की रह गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दिल्ली के व्यापारी व उनकी पत्नी को आतंकित कर हजारों की नगदी और जेवर लूट लिए। विरोध करने पर मारपीट की और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस कांबिंग की खानापूर्ति कर लौट गई।

    हरिद्वार जा रहा था पीड़ित

    व्यापारी नवीन शर्मा पुत्र कैलाश शर्मा निवासी सोम कालोनी, नजफगढ़, दिल्ली अपनी पत्नी सीमा व पुत्र मयंक तथा बहन व जीजा के साथ कार से हरिद्वार जा रहे थे। दोपहर 12:10 बजे नवीन हाईवे पर रतनपुरी थाना क्षेत्र में केशव वैली और होटल ओल्ड रॉय के बीच सड़क किनारे पुत्र मयंक को शौच करा रहे थे। इसी बीच ईंख के खेत से निकले नकाबपोश दो बदमाशों ने पहले नवीन से हालचाल पूछा और उसके बाद उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया।

    इसके बाद बदमाशों ने नवीन से 25 हजार रुपये, सोने की अंगूठी व चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश नवीन को कार के पास ले गए और सीमा से भी कंगन लूट लिए। विरोध करने पर नवीन से मारपीट कर बदमाश खेतों की तरफ फरार हो गए।

    पुलिस ने खेतों में की कांबिंग

    पीड़ितों ने होटल ओल्ड रॉय पर पहुंचकर शोर मचाया। होटलकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष पंकज राय ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में खेतों में कांबिंग की औपचारिकता निभाई लेकिन सफलता नहीं मिली।

    पीड़ित पुलिस को तहरीर देने के बाद हरिद्वार नहीं गए और यहीं से दिल्ली लौट गए। कुछ दिन पूर्व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार से मुजफ्फरनगर जा रहे फरीदाबाद के व्यापारी से लूटपाट हुई थी।

    पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा। - हिमांशु गौरव, सीओ बुढ़ाना