मुजफ्फरनगर में रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खेत में गिरी कार, केदारनाथ जा रहे गुजरात के चार युवकों की मौत; एक घायल
Muzaffarnagar Accident मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर रामपुर तिराहे के पास एक दर्दनाक हादसे में केदारनाथ जा रहे पांच युवकों की कार फ्लाईओवर से गिर गई जिसमें चार की मौत हो गई। पांचों युवक गुजरात राज्य के गांधीनगर के रहने वाले हैं जो केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे।

संवाद सूत्र, छपार (मुजफ्फरनगर)। पानीपत-खटीमा बाईपास के रामपुर तिराहे स्थित फ्लाईओवर पर अनियंत्रित हुई इनोवा कार लोहे की रेलिंग को तोड़कर 20 फीट नीचे गहराई में खेत में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार युवकों (दोस्तों) की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है। पांचों युवक गुजरात राज्य के गांधीनगर के रहने वाले हैं, जो केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे।
यह हादसा सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले बाईपास पर रामपुर तिराहा के निकट हुआ। 32 वर्षीय जिगर पुत्र मोहन निवासी तारापुर गांधीनगर गुजरात अपने साथी 31 वर्षीय भरत निवासी सरगासन गांधीनगर, 35 वर्षीय अमित निवासी तारापुर गांधीनगर, 33 वर्षीय करण निवासी सरगासन और विपुल निवासी सरगासन गांधीनगर के साथ इनोवा कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे।
जैसे ही ये लोग पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ जाने के लिए बाईपास पर पहुंचे, तो रामपुर तिराहा के निकट मोड पर कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर बनी लोहे की रेलिंग को तोडते हुए 20 फीट नीचे खेत में गिर गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। छपार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। खेत में गिरी कार चकनाचूर हो गई थी, पांचों युवक उसमें फंसे हुए थे। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। यहां भरत, अमित, करण और विपुल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जिगर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से खेत में गिरी कार को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार पांचों दोस्त दो दिन पूर्व घर से घूमने के लिए निकले थे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे, तो एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ओवरस्पीड के कारण हादसा होने की संभावना है, अन्य कोई कारण हादसे का रहा है, तो उसकी जांच की जाएगी। फिलहाल घायल युवक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार युवकों के स्वजन को सूचना दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।