Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar News: बहन की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या, रात में जलाया शव; सबूत मिटाने में चचेरे भाई ने दिया साथ

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपनी बहन निधि की फावड़े से हत्या कर दी। परिवार ने बिना पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में लिया। पुलिस ने हत्यारोपित भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पिता व चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। विवाद नशे में खाना मांगने पर हुआ था।

    Hero Image
    बुढ़ाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या के साक्ष्य मिटाने के आरोपित - जागरण

    संवाद सूत्र, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। भाई ने फावड़े से वार कर बहन की हत्या कर दी। स्वजन पुलिस को सूचित किया बिना शव का अंतिम संस्कार कर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अवशेष एकत्र किए। पुलिस ने हत्यारोपित भाई समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही घटना के साक्ष्य मिटाने के आरोपों में पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव उकावली में कृष्णपाल के पुत्र अर्जुन व पुत्री निधि के बीच शनिवार रात्रि को वाद विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से में आकर अर्जुन ने गोबर उठाने वाली फावड़ा उठाकर प्रहार कर दिया। घटना में 20 वर्षीया निधि गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन उसे लेकर बुढ़ाना अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

    स्वजन ने शनिवार रात्रि में ही पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जलती चिता से अवशेष अपने कब्जे में ले लिए।

    रात्रि में किया जा रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने अधजला शव कब्जे में लिया

    पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा और मृतका का दुपट्टा भी बरामद किया। पुलिस कांस्टेबल रमनसिंह की ओर से आरोपित अर्जुन, चचेरे भाई व पिता समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

    साक्ष्य मिटाने के आरोप में पिता व चचेरा भाई गिरफ्तार

    पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने हत्या के साक्ष्य मिटाने के आरोप में दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। आरोपित पिता कृष्णपाल व चचेरे भाई सौरभ को साक्ष्य छिपाने के आरोप में पकड़ा गया। आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    शराब पीकर आया था, खाना मांगने पर हुआ विवाद

    पुलिस ने बताया कि आरोपित 28 वर्षीय अर्जुन नशे का आदी था। शनिवार रात्रि को वह नशे में घर आया और खाना मांगा। उस दौरान उसकी बहन पशुओं का चारा काट रही थी। उसने नशा करने पर उसे भला बुरा कहते हुए खाना देने से इंकार कर दिया। जिस पर आरोपित ने पास ही रखी गोबर हटाने का फावड़ा उठाकर वार कर दिया। फावड़ा सिर में लगने पर निधि अचेत होकर गिर गई।