Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरनगर टोल प्लाजा पर हंगामा, गाड़ियां फ्री करने पर पुलिस की भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ताओं से तीखी झड़प

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:26 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के मीरापुर में आसपा नेता ने टोल प्लाजा पर आग लगाने की धमकी दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मी द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मुझेड़ा टोल प्लाजा पर धरना दिया और उसे फ्री कर दिया। भाकियू संघर्ष मोर्चा ने भी छह किमी के दायरे में रहने वालों से टोल वसूली न करने की मांग की।

    Hero Image
    टोल फ्री करने पर पुलिस की भीम आर्मी व आसपा कार्यकर्ताओं से तीखी झडप

    संवाद सूत्र, जागरण, मीरापुर/मुजफ्फरनगर। तीन दिन पूर्व टोलकर्मी द्वारा अभद्रता करने का आरोप गाते हुए आसपा (आजाद समाज पार्टी) व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुझेड़ा टोल प्लाजा पर धरना दिया और टोल फ्री कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। आसपा के जिला प्रभारी का वीडियो भी प्रसारित हुआ, जिसमें वह टोल में आग लगा देने की धमकी दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव संभलहेडा निवासी आसपा के युवा जिला प्रभारी हुमायूं सिद्दीकी ने तीन दिन पूर्व टोल से गुजर रहे थे तो टोल देने को लेकर एक टोलकर्मी ने अभद्रता कर दी थी, इस पर उन्होंने शुक्रवार को धरना देने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को करीब 11 बजे हुमायूं सिद्दीकी व भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौतम रवि के नेतृत्व में आसपा व भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता धरना देने मुझेड़ा टोल प्लाजा पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का बैरियर तोडते हुए टोल फ्री कर दिया।

    टोल कर्मियों व मैनेजर आकाश चौधरी ने विरोध किया। सूचना पर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा पुलिसबल के साथ मौके पर आ गए तथा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने हुमायूं सिद्दीकी व गौतम रवि को पकड़कर थाने ले जाने लगी तो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दोनों नेताओं को छुड़ा लिया।

    बाद में मौके पर पहुंचे आसपा के संगठन मंत्री सोनू महरोल व गुर्जर भाईचारा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू विधुड़ी ने कार्यकर्ताओं को शांत किया तथा पुलिस से वार्ता कर धरना समाप्त कराने का आश्वासन दिया लेकिन कार्यकर्ता पुलिस व टोल कर्मियों के माफी मांगने पर ही धरना समाप्त करने की बात कहते रहे। काफी देर बाद कार्यकर्ता धरना समाप्त कर चले गए।

    टोल प्लाजा के मैनेजर आकाश चौधरी ने भीम आर्मी व आसपा कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। धरना देने वालों में हुमायूं सिद्दीकी, गौतम रवि, छोटा राजन, मोहम्मद अली, आलिम राजपूत, साबिर अंसारी शामिल रहें।

    भाकियू संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, छह किमी दायरे में रहने वाले नहीं देंगे टोल

    भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुझेड़ा टोल प्लाजा पर घेराव कर मैनेजर को ज्ञापन दिया। छह किलोमीटर के दायरे के गांवों के लोगों से टोल वसूली करने करने की मांग की।

    शुक्रवार को दोपहर भाकियू संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टोल बैरियर हटाकर रास्ते में बोगी व ट्रैक्टर लगाकर टोल फ्री करा दिया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं को जबरन टोल फ्री कराने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। बाद में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, मीरापुर चेयरमैन जमील अहमद व मुझेडा के ग्राम प्रधान इश्तयाक अहमद ने यहां पहुंचकर टोल प्लाजा के मैनेजर आकाश चौधरी को ज्ञापन दिया। उसमें छह किमी दायरे में रहने वाले लोगों से टोल वसूली नहीं करने की मांग की। मैनेजर ने मांग स्वीकार कर निजी वाहनों को टोल मुक्त करने की घोषणा कर दी।