Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के मुजफ्फरनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, रिफाइंड पामोलिन ऑयल मिलाकर तैयार किया जा रहा था पनीर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:58 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के जाकिर कॉलोनी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिफाइंड पामोलिन तेल से बने दो क्विंटल पनीर को जब्त कर नष्ट कर दिया। छापेमारी दिलशाद मिल्क पनीर निर्माण इकाई पर की गई जहाँ पनीर में मिलावट की जा रही थी। टीम ने सरसों के तेल का नमूना भी लिया और जाँच के लिए भेजा। जाँच रिपोर्ट आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    रिफाइंड पामोलिन आयल मिलाकर तैयार कर रहे थे पनीर, किया नष्ट

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। रिफाइंड पामोलिन आयल मिलाकर पनीर तैयार किए जाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जाकिर कालोनी में छापेमारी की। मौके पर रिफाइंड के खाली टीन मिलने पर लगभग दो क्विंटल पनीर को जब्त कर लिया गया, जिसे गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया। इसके अलावा अन्य जगह से सरसों के तेल का भी नमूना संग्रहित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के शेरपुर रोड स्थित जाकिर कालोनी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिलशाद मिल्क पनीर निर्माण इकाई पर छापेमारी की। सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान ने बताया कि छापेमारी के दौरान उन्हें मौके पर रिफाइंड पामोलिन आयल के खाली कंटेनर मिले, जिसके चलते टीम ने पूछताछ करने पर दिलशाद की ओर से पनीर बनाने के दौरान उक्त पामोलिन आयल का प्रयोग करना स्वीकार किया गया।

    इसके बाद संदेहास्पद पनीर का एक विधिक नमूना संग्रहित कर अवशेष लगभग दो क्विंटल पनीर को नष्ट करा दिया गया। पनीर की अनुमानित कीमत 52 हजार रुपये बताई गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आनंदपुरी में त्यागी एक्सपेलर से सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया।

    दोनों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार और मनोज कुमार मौजूद रहे।