Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों की आत्मिक शांति को मोमबत्ती जलाकर रखा मौन, मुजफ्फरनगर में श्रद्धांजलि सभा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:52 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर विभिन्न संस्थाओं ने शोक सभाएं कीं। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और मोमबत्ती जलाई गईं। संस्थाओं ने सरकार से हादसे की गहन जांच करने की मांग की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जमीयत उलेमा ए हिन्द ने भी दुख जताया।

    Hero Image
    विमान हादसे में मरने वालों की आत्मिक शांति को मोमबत्ती जलाकर रखा मौन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया। हादसे में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की और मोमबत्ती जलाकर मौन धारण किया। प्रभु से प्रार्थना की गई कि मृत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई मंडी के श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की गई। मंदिर संरक्षक एवं उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे से संदेश मिलता है कि हवाई सुरक्षा मानकों की सख्ती से निगरानी और पालन अत्यंत आवश्यक है। यह एक दुखद और शोकपूर्ण घटना है।

    श्रद्धांजलि देने वालों में अध्यक्ष अशोक गर्ग, विनोद राठी, रजत राठी, चचा जेपी गोयल, अनिल गोयल, सोमप्रकाश कुच्छल, अतुल टीटू, बिजेंद्र राणो, कैलाश ज्ञानी, अमित गर्ग, अशोक कंसल, विपुल भटनागर, डा. सुभाष शर्मा, संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, संजय शर्मा, अजय जैन, मनीष मित्तल, अमित गोयल, विकास कन्नू, रामपाल सैनी, विजय शुक्ला और अंकित शामिल रहे।

    शहर के मिल्ली और फ़लाही संस्था शाह इस्लामिक एकेडमी में सर्वधर्म शोक सभा का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी ने कहा कि यह हादसा केवल मृतकों के परिवारों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक दुखद और शोकपूर्ण घटना है। वतन का एक गहरा और दर्दनाक मंजर है।

    हम सभी इस हादसे में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायल के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। संचालन कर रहे अधिवक्ता महबूब आलम ने सरकार से मांग की कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जाए। रामपुर तिराहा स्थित भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में मृत आत्माओं की शांति को दो मिनट का मौन रखा गया।

    शोक सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने भारत सरकार से अपील कि है कि इस प्रकरण की गहन जांच कराई जाए। कैसे 242 यात्रियों से भरा विमान उड़ते ही जमीन पर जा गिरा। उन्होंने गहरा दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर इस हादसे में मृतक के स्वजन को खुद सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

    जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी, पवन त्यागी, भूपेंद्र चौहान, संदीप चौहान, अंकित कुमार, विपिन कुमार, सादिक मौजूद रहे। उधर, बुढ़ाना में जमीयत उलमा-ए-हिंद की स्थानीय इकाई ने विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ पीड़ितों के स्वजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

    जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना के अध्यक्ष मुफ्ती फरमान क़ासमी व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने हादसे को मानवीय त्रासदी बताते हुए कहा कि हम इस हादसे में मारे गए तमाम लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

    इस हादसे ने सबको सहमा दिया है। इस दौरान हाफिज तहसीन, हाफिज राशिद, मुफ्ती वसीम, मुफ्ती असरार, मुफ्ती यामीन, मौलाना आसिफ इस्लाही, कौशर अली, अशरफ़ कुरैशी, नवेद फरीदी, हाजी शराफत अली शामिल रहे।