Muzaffarnagar Fire News: शॉर्ट सर्किट से साइकिल शाेरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड पर एक साइकिल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आनंद भवन में स्थित रामा साइकिल स्टोर में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगी जिससे दुकान और गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। अनुमान है कि इस अग्निकांड में 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar Fire News: शहर में रुड़की रोड पर आनंद भवन में साइकिल की दुकान में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। साइकिल शोरूम और गोदाम में रखा कई लाख रुपये कीमत सामान जलकर नष्ट हो गया।
यह हादसा सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे हुआ। आनंद भवन में रामा साइकिल स्टोर की दुकान के शटर के नीचे से लोगों ने धुआं निकलता देखा और दुकान मालिक को सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचे, तो शटर के नीचे से आग की लपटें निकलनी आरंभ हो गई। इसके बाद जैसे ही शटर को उठवाया, तो दुकान के भीतर भीषण आग लगी हुई थी।
दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं
देखते ही देखते आग ने दुकान को आगोश में ले लिया। धुएं का गुबार उठने लगा, आग की लपटें शटर के बाहर तक आ रही थीं। दुकान मालिक ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। अग्निकांड में 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।