Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पत्नी से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग करने वाले युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर इच्छामृत्यु मांगने वाले सुमित सैनी नामक युवक ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुमित ने पहले डीएम कार्यालय में इच्छामृत्यु की गुहार लगाई थी आरोप है कि उसकी पत्नी शादी से पहले एक युवक से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी प्रताड़ित करती रही।

    Hero Image
    पत्नी से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग करने वाले युवक ने खाया जहर।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग करने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। देर रात हालत बिगड़ने पर युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दो दिन पहले ही युवक डीएम कार्यालय पर इच्छा मृत्यु की मांग करने पहुंचा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी सुमित सैनी पुत्र रामकुमार सैनी से देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अपने कमरे में बदहवास हालत में पड़े मिलने पर स्वजन सुमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। 

    युवक के भाई अमित सैनी से बताया कि रात लगभग 10 बजे से सुमित अपने कमरे में ही था, जिसे खाना खाने के लिए आवाज दी तो वह नहीं नहीं बोला। वह लोग कमरे में पहुंचे तो सुमित बेहोश पड़ा था। जिसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे। 

    बता दें कि सोमवार को सुमित ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की थी। वह एक बैनर लेकर पहुंचा था, जिसमें पत्नी का फोटो भी लगाया था। उसने बताया था कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी और छह माह पूर्व पत्नी मारपीट कर मायके चली गई थी। 

    लाने के लिए पंचायत की तो सब के सामने उसे भला बुरा कहते हुए उसकी छवि धूमिल की और साथ जाने से इनकार कर दिया। वह गुंडे भेजकर उसे पिटवाती भी है। इस कारण वह जीना नहीं चाहता। पुलिस ने उसे समझाकर वापस घर भेज दिया था।  

    आरोप लगाया था कि शादी के बाद पता चला कि शादी से पहले पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था। उसकी बगैर इच्छा के शादी कराई गई। इस पर भी वह समझौता करने को तैयार था, लेकिन पत्नी अपने प्रेमी से लगातार बात करती और मिलती रही। 

    विरोध करने पर प्रताड़ित करने लगी। अपने मायके जाने के दौरान तीन लाख रुपये और जेवर भी ले गई।

    comedy show banner
    comedy show banner