Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: मुजफ्फरनगर में लूट-हत्याकांड के दोषी नौकर व दोस्तों को आजीवन कारावास, 14 वर्ष बाद मिली सजा

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:07 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में 14 साल पहले उत्तरी सिविल लाइंस इलाके में एक घर में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या के तीन दोषियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस लूट और हत्या में एक व्यापारी का नौकर भी शामिल था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया था। नौकर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    UP News: मुजफ्फरनगर में लूट-हत्याकांड के दोषी नौकर व दोस्तों को आजीवन कारावास।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। उत्तरी सिविल लाइंस क्षेत्र में 14 वर्ष पूर्व घर में घुसकर लूटपाट और विरोध करने पर महिला की हत्या के तीन दोषियों को न्यायालय ने कठिन आजीवन करावास की सजा सुनाई है। लूट और हत्या में कारोबारी का एक नौकर शामिल था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्याकांड का राजफाश किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकर ने दोस्तों के साथ मिलकर किया था हत्याकांड  

    उत्तरी सिविल लाइंस निवासी प्रहलाद राय अग्रवाल ने लगभग 14 वर्ष पूर्व तीन अगस्त-2011 को थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराए अभियोग में बताया था कि  वह अपनी पत्नी कविता अग्रवाल को घर पर ठीक ठाक छोड़कर अपनी दुकान पर दाल मंडी चला गया था। 

    रात में करीब 8.15 बजे घर वापस आया तो घर का मुख्य द्वार खुला पड़ा था। घर के अंदर आकर देखा तो कविता अग्रवाल खून से लथपथ मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई थी। कपड़े से उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं। 

    घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर में लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर और पेट में चोट पहुंचकर हत्या की गई थी। बदमाश महिला का मोबाइल और अन्य सामान लूटकर ले गए। 

    पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर कारोबारी के नौकर सौरभ वर्मा, उसके दोस्त नौशाद और राहुल मित्तल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर किया था।