ब्लाइंड मर्डर का राजफाश: गला दबाकर की हत्या फिर जलाया शव... लोक लाज के भय से बेटी के कत्ल में पिता-पुत्र गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। लोक लाज के भय से एक पिता और पुत्र ने मिलकर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जला दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है। जांच में पता चला कि बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। लोक लाज की खातिर पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और सबूत मिचाने के लिए पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश कर दिया। एक आरोपित अभी फरार है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। ब्लाइंड मर्डर का राजफाश करने वाले पुलिस टीम को एसएसपी नकद इनाम दिया है।
बता दे कि तीन जून को ककरौली थाना पुलिस को कटिया गांव के जंगल से एक महिला का अधजला शव मिला था। इस ब्लाइंड मर्डर के राजफाश का टास्क एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ककरौली थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह को दिया था, जिसकी मानिटरिंग एसपी देहात आदित्य बंसल कर रहे थे।
रविवार देर शाम ब्लाइंड मर्डर का राजफाश करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया., जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि ककरौली थानाक्षेत्र के जडवड गांव निवासी सरस्वती पुत्री राजवीर के गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। इसी के चलते वर्ष 2019 में राजवीर ने सरस्वती की शादी थानाक्षेत्र भोपा के मोरना में कर दी थी लेकिन दो साल बाद प्रेम प्रसंग के चलते सरस्वती मोरना से वापस गांव आ गई थी, जिसके बाद यह रिश्ता टूट गया था।
शामली में कर दी थी शादी तय
इसके बाद स्वजन ने वर्ष 2022 में सरस्वती की दूसरी शादी शामली में कर दी थी लेकिन एक साल बाद यहां से भी रिश्ता टूट गया था और सरस्वती फिर से गांव आकर रहने लगी थी। स्वजन ने सरस्वती को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह गांव के ही प्रेमी अमित के साथ रहने की जिद करने लगी थी। कुछ दिन गांव में रहने के बाद सरस्वती प्रेमी अमित के साथ गुरुग्राम में जाकर रहने लगी और किसी कंपनी में नौकरी करने लगी थी। 10 मई को सरस्वती गुरुग्राम से गांव आई थी।
पिता ने किया समझाने का प्रयास
30 मई की रात को जब वह सामान पैक कर जाने की तैयारी कर रही थी, तभी पिता राजवीर ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं मानी। पिता ने लोक लाज की दुहाई भी दी थी। लिहाज समाज में हो रही बेइज्जती को देखकर राजवीर ने बेटे सुमित व रिश्तेदार हरदयाल निवासी रुडकी जिला हरिद्वार के साथ मिलकर सरस्वती की घर में गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए जडवड कटिया गांव के जंगल में रात में शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया।
एसएसपी ने बताया, पिता राजवीर व उसके बेटे सुमित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार हरदयाल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। एसएसपी ने थाना प्रभारी को एक हजार, सिपाही जोगेंद्र सिंह व ललित मोरल को 500-500 रुपये का नकद इनाम दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।