Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर एमक्यूएस स्टील फैक्ट्री में जीएसटी का छापा, 2.80 करोड़ का माल सीज; भारी अनियमितता उजागर

    Updated: Wed, 28 May 2025 11:14 AM (IST)

    राज्य वस्तु एवं सेवाकर की एसआईबी यूनिट ने एमक्यूएस स्टील फैक्ट्री में बड़ी अनियमितताएं उजागर कीं। बिहार पंजाब और देहरादून के बिलों पर माल बिक्री मिली और दो ट्रक अनलोड होते पकड़े गए जिनमें लगभग 2.80 करोड़ का माल जब्त किया गया। संयुक्त कमिश्नर सिद्धेश कुमार दीक्षित ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई। फर्म में इंगट का निर्माण कर बिक्री का कार्य किया जाता है।

    Hero Image
    एमक्यूएस स्टील फैक्ट्री पर सीजीएसटी की जांच के बाद सीज किया गया स्क्रैब से लदा ट्रैक। सौ.एसजीएसटी

    जागरण संवाददाता,मुजफ्फरनगर। राज्य वस्तु एवं सेवाकर की एसआईबी यूनिट ने जांचकर एमक्यूएस स्टील फैक्ट्री में भारी अनियमितता पकड़ी है। फैक्ट्री में बिहार, पंजाब और देहरादून के बिलों पर माल बिक्री होती मिली है। मौके पर टीम ने दो ट्रक अनलोड होते पकड़े है, जिनमें लगभग 2.80 करोड़ का माल सीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य वस्तु एवं सेवाकर के एसबीआई यूनिट संयुक्त कमिश्नर सिद्धेश कुमार दीक्षित ने बताया कि शिकायत के आधार पर सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव धंधेड़ा में स्थित एमक्यूएस स्टील फैक्ट्री में जांच की गई। फर्म में इंगट का निर्माण कर बिक्री का कार्य किया जाता है। जांच के दौरान व्यापार स्थल परिसर में दो वाहन अनलोड होते मिले हैं।

    जीएसटी पोर्टल पर जांच करने पर पाया गया कि वाहन ई-वेबिल पुणे बिहार से देहरादून, दूसरे वाहन पर ई-वेबिल जांलधर पंजाब से नेपाल के लिए जारी किया गया है, लेकिन दोनों से इस फैक्ट्री परिसर में माल अनलोड होते पाया गया।

    दोनों वाहनों का माल पुलिस को सुपुर्द किया

    पाई गई विसंगतियों के आधार पर उक्त दोनों वाहनों को लोड माल सहित थानाध्यक्ष, सिखेडा, मुजफ्फरनगर की सुपुर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त माल के भौतिक सत्यापन पर एमक्यूएस इंगट घोषणा से अधिक तथा सिलिको मैगनीज एवं स्पंज आयरन घोषणा से कम पाया गया। अनियमितता के चलते 279.38 लाख का माल (एमएस इंगट, एमएस स्क्रैप आदि) सीज किया गया। 

    comedy show banner
    comedy show banner