Muzaffarnagar News: मकानों में चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
Muzaffarnagar News | Muzaffarnagar Encounter | मुजफ्फरनगर में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ में एक चोर घायल हो गया और गिरफ्तार हुआ जबकि दूसरा भाग निकला। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया और उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मकानों में चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया।
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे पुलिस टीम पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव वाजिदपुर कवाली को जाने वाले रास्ते के सामने चेकिंग कर रही थी। तभी गांव वाजिदपुर की ओर से बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख वापस मुड़कर भागने लगे।
पुलिस ने पीछा किया तो वाजिदपुर रोड पर जिम से थोडा आगे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान जोगिंदर उर्फ जोगी उर्फ मनोज पुत्र तीरमल सिंह गांव योगेंद्र नगर थाना भोपा पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी विकास अटारिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि जोगिंदर ने पूछताछ में थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी करना स्वीकार किया है। जोगिंदर पर अलग-अलग थानों में लगभग 19 मुकदमे दर्ज है।
उसके कब्जे से 3500 रुपये नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, गाजियाबाद से चोरी की गई बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। उसके फरार साथी को तलाश किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।