Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: मुजफ्फरनगर में डेरी संचालक की हत्या, स्टंटबाजी का विरोध करने पर युवक ने घाेंपा था चाकू

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:05 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के खालापार में स्टंटबाजी का विरोध करने पर एक डेरी संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप सपा नेता और उसके भतीजों पर है जो वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली है और आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    स्टंटबाजी का विरोध करने पर डेरी संचालक की चाकू घोंपकर की हत्या

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के मुहल्ला फिरदौस नगर में बाइक स्टंटबाजी का विरोध करने पर डेरी संचालक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सपा नेता व नगर पालिका सभासद समेत उसके दो भतीजों पर लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर चाकू लहराते हुए फरार हो गए। हत्या से मुहल्ले में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी का भी प्रयास चल रहा है।

    यह है पूरा मामला

    खालापार के मुहल्ला फिरदौसनगर निवासी जुल्फिकार कुरैशी अपने परिवार के साथ रहता है। उसके 23 वर्षीय पुत्र अफसार ने कॉलोनी में हड्डी गोदाम के निकट दूध डेरी खोल रखी है। मंगलवार शाम को वह डेरी पर दूध आपूर्ति करने के बाद घर आया था।

    यहां गलियों में सपा नेता एवं वार्ड-48 से सभासद अन्नू कुरैशी का भतीजा साहिल पुत्र इमदाद बाइक से स्टंटबाजी करता घूम रहा था, जिसका अफसार ने विरोध किया और बाइक धीमा चलाने के लिए चेताया। इसको लेकर दोनों में बहस होने पर विवाद हो गया। लोगों के समझाने पर दोनों शांत हो गए।

    देर रात लगभग सवा 12 बजे साहिल अपने साथी आवेज पुत्र अनवार के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर आया। इनके पीछे अन्नू कुरैशी भी आया। गली के नुक्कड़ पर कुर्सी बिछाए बैठे अफसार को धमकाया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया। आरोप है कि एक आरोपित ने अफसार के हाथ पकड़ लिए थे।

    आरोपित बाइक पर सवार होकर चाकू लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अफसार को स्वजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हत्या से खालापार में अफरातफरी मच गई।

    हत्या के बाद आरोपित स्वजन समेत घर से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ वारदात स्थल का मुआयना किया। घटनाक्रम खंगालने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।

    स्वजन की तहरीर पर सभासद अन्नू कुरैशी, उसके दोनों भतीजों साहिल और आवेज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीम आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।

    खालापार क्षेत्र में युवक की चाकू घोंपकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। स्टंटबाजी का विरोध करने पर आरोपितों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसमें तीन अभियुक्तों को नामजद किया गया है। हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगी हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है।

    -सत्यनारायण प्रजापत, एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर।