कांवड़ यात्रा में दंगा भड़काने और आतंकी साजिश नाकाम, करना चाहते थे Lone Wolf Attack; तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले दंगा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पाकिस्तान के एक हत्याकांड के वीडियो को गलत तरीके से पेश कर व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित किया था। उनका मकसद लोगों को भड़काकर दंगा कराना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन व संदिग्ध सदस्यों पर नजर रख रही है।

संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी यूपी में दंगा भड़काने और आतंकी घटना की साजिश रची जा रही थी। पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में पूरे परिवार की हत्या के वीभत्स वीडियो को मुरादाबाद का बताकर व्हॉट्सऐप ग्रुपों पर प्रसारित किया गया। साथ में प्रसारित ऑडियो में कहा गया था कि बजरंग दल के लोग मुसलमानों को काट रहे हैं। पुलिस ने इसका राजफाश कर दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपितों को किया है। मामले में राष्ट्र विरोधी संगठन, आतंकी संगठन एवं पाकिस्तानी एजेंसियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
ये है लोन वुल्फ का अर्थ
इन व्हॉट्सऐप ग्रुप पर प्रसारित किया वीडियो-ऑडियो
-
खिदमत अब्बासी ग्रुप (मेरठ), 450 सदस्य -
प्राउड इंडियन मुस्लिम (मुरादाबाद), 450 सदस्य -
मुस्लिम समाज जिंदाबाद (मुजफ्फरनगर), 150 सदस्य -
ऑल इंडिया एम्प्लोयर ग्रुप, 850 सदस्य -
ककरौली युवा एकता, (मुजफ्फरनगर), 150 सदस्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।