Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar Crime: चार माह पहले नवविवाहिता के साथ हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार, जेवरात, तमंचा-कारतूस बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 12:39 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा मोरना में लूट की घटना को अंजाम देने कि फिराक में खड़े लुटेरे को पुलिस ने तमंचे-कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। लुटेरे से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार माह पहले हुई नवविवाहिता के साथ लूट की घटना का भी राजफाश किया है।

    Hero Image
    भोपा थाने पर पुलिस गिरफ्त में लूट का आरोपित जुनैद

    संवाद सूत्र, भोपा (मुजफ्फरनगर): मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा मोरना में लूट की घटना को अंजाम देने कि फिराक में खड़े लुटेरे को पुलिस ने तमंचे-कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। लुटेरे से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार माह पहले हुई नवविवाहिता के साथ लूट की घटना का भी राजफाश किया है। पुलिस द्वारा लूट की घटना में उपयोग में ली गयी बाइक व लूटे गए जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुटेरे के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद

    प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि उपनिरीक्षक मोहित कुमार की टीम ने बीते सोमवार देर रात सटीक सूचना पर मोरना में रजवाहे की पटरी पर घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े लुटेरे जुबेर उर्फ जुनेद उर्फ आरिफ निवासी मोहल्ला तेली वाला कुआं कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ हाल निवासी किरायेदार ग्राम लिसाड़ी थाना लिसाड़ी गेट, जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए।

    आरोपित पर हैं कई मुकदमे दर्ज

    सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपने साथी संग बीते एक सितंबर को भोपा-मोरना मार्ग पर पिता संग बाइक पर जा रही नवविवाहिता आरती से नकदी व जेवरात से भरा बैग लूटने की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई दो जोड़ी पायजेब व तीन अंगूठी बरामद की हैं। आरोपित ने विवाहिता का बैग व मोबाइल गंग नहर में फेंकना बताया। आरोपित के विरुद्ध गाजियाबाद, मेरठ, मवाना, खतौली आदि थानों में लूट, अवैध हथियार, चोरी के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।