Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar Accident: BMW की टक्कर से कांवड़िये की मौत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बाइक को कार ने रौंदा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:17 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के छपार में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में शाहजहांपुर के एक कांवड़िए की मौत हो गई और दो घायल हो गए। तीनों दोस्त हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक अमित अपने पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मृतक अमित का फाइल फोटो और क्षतिग्रस्त बाइक। जागरण।

    संवाद सूत्र, जागरण, छपार/मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक व कार की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई। जबकि दो कांवड़िये घायल हो गए। तीन दोस्त शाहजहांपुर से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक कांवड़ियां अमित अपने पिता की इकलौता संतान था, हादसे में घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर के गांव सहामपुर थाना मीरानपुर कटरा निवासी 35 वर्षीय अमित पुत्र हरिकिशन सिंह शनिवार शाम को गांव के ही अपने दो दोस्तों अमन पुत्र मुकेश व अभिषेक पुत्र मोहन के साथ बाइक से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही ये लोग देर रात दो बजे के लगभग छपार क्षेत्र में रेई-बढेडी-चौराहे के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही बीएमडब्ल्यू कार चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार कांवड़िये घायल हो गए।

    कार छोड़कर भाग गया चालक

    चालक कार को छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों अमन व अभिषेक का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और क्षतिग्रस्त कार व बाइक को भी कब्जे में कर लिया है।

    मृतक अमित अपने पिता का इकलौता था। वह अपने पीछे माता पिता, पत्नी व 15 वर्षीय पुत्र यश व एक पुत्री को छोड़ गया है। सूचना पाकर स्वजन भी वहां पहुंच गए है।

    comedy show banner
    comedy show banner