Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शिक्षक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित शिक्षकों ने बंद किया मूल्यांकन कार्य, धरना प्रदर्शन पर बैठे, ये हैं मांगें

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 12:04 PM (IST)

    हेड कांस्टेबल नशे में थे और वह बार-बार सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू मांग रहे थे। रात होने के कारण सहायक अध्यापक ने मना कर दिया था। शिकायत सहायक अध्यापक ने मोबाइल पर आगे बैठे दरोगा से भी की लेकिन जब तक दरोगा जी उतरकर पीछे आते इस बीच हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश ने सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार पर कार्बाइन से गोलियां बरसा कर हत्या कर दी।

    Hero Image
    शिक्षक संगठनों ने की घटना की निंदा और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। वाराणसी-जनपद से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल लेकर मुजफ्फरनगर आए राजकीय हाईस्कूल महगांव के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की साथ आए सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक संगठनों में घटना की निंदा की और आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों ने यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. रणवीर सिंह ने बताया, इस घटना से शिक्षक दुखी हैं। धर्मेन्द्र कुमार अपने परिवार में आजीविका के एकमात्र सहारा थे। शासन-प्रशासन से मांग की जाती है कि दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए एवं मृतक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।

    संबंधित खबरः हेड कांस्टेबल ने शिक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या की, वाराणसी से मुजफ्फरनगर यूपी बोर्ड की कॉपी लेकर आए थे टीचर

    घटना के विरोध में जुटे शिक्षक

    प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने भी घटना की निंदा की है। वहीं चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह ने कहा, इस प्रकार की घटना फिर न हो, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। घटना के विरोध में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बंद कर दिया है। चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज के सामने शिक्षकों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: होली तक तापमान के 33 डिग्री पहुंचने के आसार, मेरठ के मौसम का कैसा है हाल, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

    डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र शर्मा शिक्षकों के बीच पहुंचे। शिक्षकों की मांग है कि हत्यारोपित के विरुद्ध रासुका लगाई जाए, पीड़ित परिवार को दस करोड़ रुपये और परिवार के सदस्य को पीसीएस रैंक की नौकरी दी जाए। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार और भविष्य में शिक्षकों को ट्रक या कंटेनर में ड्यूटी पर नहीं भेजा जाए।

    शिक्षकों का कहना है कि सभी मांगों पर लिखित आश्वासन मिलने पर ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा। तब तक यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन भी नहीं करेंगे।