मां अहसास और एक विश्वास है
होली चाइल्ड इंटर कॉलेज में मातृ दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवियों ने कविता और गजल के माध्यम से मां की महिमा का वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
मुजफ्फरनगर: होली चाइल्ड इंटर कॉलेज में मातृ दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवियों ने कविता और गजल के माध्यम से मां की महिमा का वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ट्रेफिक बीबी चौरसिया, एसडी इंजीनियरिग कॉलेज के निदेशक डा. एसएन चौहान, प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। छात्रा प्राक्षी ने पढ़ा, सूरज की पहली किरण है मां, इस्तकार ने कहा मां मैं तेरा बच्चा हूं, प्रवेज ने पढ़ा बच्चे मां के बलिदान का बदला नहीं दे सकते, तनु पाल ने कहा मां के आंचल में गुजारे वो दिन आदि के माध्यम से सबका मन मोह लिया। कवि रामकुमार रागी ने फरमाया मां बेटों की आस में रखती है उपवास, अंत समय में न दे धोखा ऐसा हो विश्वास। अरूण कुमार अकेला ने कहा प्यास लगी तो मां गंगा बन जाती है। सविता वर्मा गजल ने कहा मां ने हर जीवन को आसान कर दिया। प्रतिभा त्रिपाठी ने कहा अम्मा तेरी परछाई के पीछे-पीछे गिर-पड़कर, सुमन प्रभा ने कहा मां को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता। कमलेश शर्मा ने गुनगुनाया सबसे अच्छी, सबसे प्यारी सारे जग से न्यारी मां। कीर्तिवर्धन ने कहा बचपन में नींद तब आती थी जब मां लोरी सुनाती थी। डा. बीबी चौरसिया ने कहा सभी को निरंतर मां के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। डा. एसएन चौहान ने कहा कि मां अहसास है, सांस है और यदि देखा जाए तो एक विश्वास है। पं. संजीव शंकर ने बताया कि मां से बढ़कर कुछ नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेशपाल सिंह, संचालन प्रवेद्र दहिया व प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। इस दौरान प्रेरणा मित्तल, डा. केडी कौशिक, विक्की चावला, अनंग पाल राठी, अमित शर्मा, कुलदीप शिवाच, संदीप मलिक, विकास भार्गव आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।