Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरापुर उपचुनाव: RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल समेत 15 ने किया नामांकन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 01:39 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन भाजपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ रालोद सांसद कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री भी मौजूद रहे। मिथलेश पाल ने कहा कि रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता से उपचुनाव जीता जाएगा। इनके अलावा 15 अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र जमा कराए। अब तक कुल 34 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा कराती रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए अंतिम दिन भाजपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने रालोद सांसद, कैबिनेट मंत्री एवं राज्यमंत्री के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्हें रालोद ने प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा 15 अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र जमा कराए। अब तक कुल 34 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है। अब नामांकन पत्रों की जांच होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रही। इसके चलते नामांकन करने वालों की कलक्ट्रेट में भीड़ रही। रालोद प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंची। प्रकाश चौक से होते हुए उनका काफिला कलक्ट्रेट में पहुंचा। यहां बैरिकेडिंग के पास ही सभी को रोक दिया गया।

    ये भी रहे मिथलेश के साथ

    मिथलेश पाल के साथ ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी के अलावा रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी मौजूद रहे। नामांकन पत्र जमा करने के बाद मिथलेश पाल ने कहा कि रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता से उपचुनाव जीता जाएगा।

    मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी। जागरण

    उधर, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने भी नामांकन के तीन सैट और जमा किए, जबकि वह गुरुवार को ही नामांकन कर चुकी हैं। इनके अलावा जैन नगर खतौली निवासी संजीव कुमार पुत्र निर्मल सिंह, ग्राम मलीरा निवासी ऋषिपाल पुत्र छोटे सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से अपना नामांकन पत्र जमा कराया। जैन नगर खतौली निवासी धन्य कुमार जैन ने वीर जन शक्ति पार्टी की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया।

    मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावकों की भीड़। जागरण

    गांधी कालोनी मुजफ्फरनगर निवासी मानवेन्द्र, खतौली निवासी शिवकुमार ने पिछड़ा समाज पार्टी की ओर से नामांकन किया। जैन नगर खतौली निवासी अर्चित जैन, समन्द्र सैन निवासी सिकरेडा, भागेश्वर प्रसाद निवासी सैनी नगर खतौली, सुक्रमपाल निवासी कंबलवाला बाग मुजफ्फरनगर, अकरम निवासी नागल सोती बिजनौर ने नेशनल लोकदल पार्टी से नामांकन पत्र जमा किया। अब 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके उपरांत 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है।

    सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

    नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को कलक्ट्रेट में भारी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया आरंभ होते ही एसएसपी कार्यालय की तरफ से बैरिकेडिंग कर दी थी। शुक्रवार को यहां पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहे। डाग स्क्वायड टीम के साथ खुफिया इकाइयां भी सक्रिय रहीं।