Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड फ्लू : प्रवासी पक्षियों पर रखी जा रही नजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 11:42 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ी है लेकिन बर्ड फ्लू से लोग दहशत में है। इसका सीधा असर पोल्ट्री उद्योग पर पड़ रहा है। प्रशासन ने पोल्ट्री फार्मो को चिह्नित किया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को हर रोज रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    बर्ड फ्लू : प्रवासी पक्षियों पर रखी जा रही नजर

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ी है, लेकिन बर्ड फ्लू से लोग दहशत में है। इसका सीधा असर पोल्ट्री उद्योग पर पड़ रहा है। प्रशासन ने पोल्ट्री फार्मो को चिह्नित किया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को हर रोज रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वेटरनरी डाक्टरों ने एक सप्ताह में पोल्ट्री फार्मो समेत मुर्गी खरीदने और बेचने के स्थानों से 20 सैंपल लिए हैं। नजर रखी जा रही है कि मुर्गियों का आयात और निर्यात दूसरे राज्यों से तो नहीं हो रहा है। वहीं वन विभाग की टीम प्रवासी पक्षियों पर नजर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड फ्लू देशभर में तेजी से फैल रहा है, जिसे लेकर शासन से एडवाइजरी जारी की गई है। प्रशासन ने पशु पालन विभाग को अलर्ट कर दिया है। बर्ड फ्लू की रोकथाम और निगरानी के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय सदर में कंट्रोल रूम मनाया गया है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विपिन कुमार को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है, जबकि डा. दिनेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सदर, बुढ़ाना, जानसठ और खतौली तहसील में स्थित पशु चिकित्सा केंद्रों पर बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सकों को सतत निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

    इनके अलावा पक्षियों के सैंपल बढ़ा दिए गए हैं। अमूमन एक माह में 30 पक्षियों के सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन जनवरी माह के पहले सप्ताह में 20 पक्षियों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 15 सैंपल पोल्ट्री फार्मो में स्थित मुर्गियों से लिए गए हैं, जबकि पांच सैंपल ऐसे स्थानों से लिए गए हैं, जहां से बड़े पैमाने पर चिकन सप्लाई होता है। वहीं पोल्ट्री फार्म संचालकों में बर्ड फ्लू को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। प्रवासी पक्षियों पर निगरानी

    वन विभाग और पशुपालन विभाग प्रवासी पक्षियों पर भी निगरानी रख रहा है। इसके लिए वन विभाग की टीम हैदरपुर वेटलैंड समेत वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही है। प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों को परखा जा रहा है। चिकन और अंडे के दाम गिरे

    मीट बाजार में चिकन के दाम कम हो गए हैं। इसके साथ ही अंडों के दामों में भी लगातार गिरावट आ रही है। एक सप्ताह में चिकन के दाम 50 रुपये प्रति किलो तक कम हो गए हैं। वर्तमान में चिकन 140-160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, 30 अंडे की कैरेट 150 रुपये में बिक रही है, जो दो सप्ताह पूर्व 200 रुपये की थी। इन्होंने कहा

    बर्ड फ्लू का जनपद में कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पूरे जिले में पक्षियों पर निगरानी की जा रही है। पोल्ट्री फार्मों से सैंपल लिए गए हैं। प्रवासी पक्षियों की निगरानी भी की जा रही है। बर्ड फ्लू का वायरस मानव शरीर में मिलने का अभी कोई प्रमाण नहीं मिला है।

    डा. दिनेश कुमार, नोडल अधिकारी (बर्ड फ्लू)