Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerapur By Election Result 2024: मीरापुर में मिथलेश को मिली जीत, सपा की सुंबुल राणा दूसरे स्थान पर; पढ़ें ताजा अपडेट

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:05 PM (IST)

    Meerapur By Election Result 2024 मीरापुर सीट पर सपा और रालोद के बीच सीधा मुकाबला है। 25 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम सामने आ चुके हैं। मिथलेश ने कुल 84304 वोट हासिल करते हुए 30796 वोटों से सपा की सुंबल राणा को शिकस्त दी है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को कुल 53508 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं 22661 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर आसपा के जाहिद हुसैन हैं।

    Hero Image
    मीरापुर उपचुनाव में रालोद की मिथलेश पाल को मिली जीत।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। Meerapur Bypoll Result: मीरापुर सीट पर सपा और रालोद के बीच सीधे मुकाबले में मिथलेश पाल को जीत हासिल हुई है। जनता जनार्दन का फैसला 25 राउंड की गिनती में सामने आ गया। रालोद की मिथलेश पाल को 84304 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 53508 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 3248 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 22661 मत प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए जनता के फैसले आ चुका है। सभी 328 बूथों पर लगाई गई ईवीएम से मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई। कुल 25 चक्र में मतगणना का कार्य पूर्ण हुआ।

    मतगणना स्थल नवीन मंडी को अभेद्य किले में तब्दील किया गया था। नवीन मंडी के सभी मार्गों पर पुलिस फोर्स तैनात रही। 

    आंकड़ों से समझें

    • कुल मतदाता - 3,24,571
    • कुल डाले गए मत - 1,85,322
    • मतदान प्रतिशत - 57.10
    • डाले गए पुरुष मत- 1,00,036
    • डाले गए महिला मत- 85,284
    • डाले गए थर्ड जेंडर मत - 02

    जीत-हार का गुणा गणित पहले ही लगा चुके हैं प्रत्याशी

    मीरापुर सीट के उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में रहे। सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था। भाजपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल को जिताने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने मोरना में जनसभा की, तो जयन्त चौधरी ने कई सभाओं के अलावा रोड शो भी किया था। 

    मतगणना हॉल में मोबाइल प्रतिबंधित

    मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग की गई। मतगणनकर्मी और प्रत्याशियों के एजेंट का मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था।

    विजयी जुलूस पर पाबंदी

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, मतगणना के दौरान और बाद में किसी भी प्रकार के जुलूस पर पाबंद है। विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के बाद उनके आवास तक छोड़ा जाएगा। जुलूस निकालने, नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    साफ हो चुकी है तस्वीर

    वैसे तो चुनाव का परिणाम आज सबके सामने आ गया है, लेकिन मतदान के आंकड़ों से काफी कुछ तस्वीर पहले ही साफ हो चुकी थी, क्योंकि मुस्लिम बहुल गांवों में मतदान प्रतिशत का औसत लगभग 45 प्रतिशत ही रहा, जबकि हिंदू बहुलता वाले गांवों में 55 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। 

    अंतिम दिन अखिलेश भी पहुंचे थे

    सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के समर्थन में प्रचार समाप्त होने के अंतिम दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर राजनीतिक तीर छोड़े गए थे, ताकि मतदाताओं का रुख अपनी ओर किया जा सके। चुनाव जीतने को हर हथकंडा अपनाया गया था, जिसमें दूसरे प्रत्याशी के खेमे में सेंध भी लगाने के खूब प्रयास हुुए थे। 

    बसपा के परंपरागत वोटरों को भी साधने की खूब कोशिशें की गईं। क्योंकि बसपा प्रत्याशी की सक्रियता चुनाव में बेहद कम रही। इसका फायदा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ ही रालोद और सपा ने भी उठाने का पूरा प्रयास किया।

    मीरापुर सीट पर अब तक बने विधायक

    वर्ष  पार्टी विजेता
    1967 कांग्रेस राजेंद्र दत्त त्यागी
    1974 कांग्रेस नारायण सिंह
    1977 जनता पार्टी नारायण सिंह
    1980 जनता दल एस मेहंदी असगर
    1985 कांग्रस सईदुज्जमां
    1989 आलम अमीर आलम
    1991 भाजपा रामपाल सिंह
    1993 भाजपा रामपाल सिंह
    1996 सपा संजय सिंह चौहान
    2002 बसपा राजपाल सैनी
    2007 रालोद कादिर राना
    2009 रालोद मिथलेश पाल
    2012 बसपा मौलाना जमील
    2017 भाजपा अवतार सिंह भड़ाना
    2022 रालोद चंदन चौहान