UP Highway: इस रास्ते गुजरे तो फंस जाएंगे, मीरापुर में राजमार्ग पर लगा लंबा जाम
हरिद्वार से बिजनौर जाने वाली कांवड़ यात्रा के कारण बिजनौर प्रशासन ने मुजफ्फरनगर से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी। मीरापुर में अचानक मालवाहक वाहन रोके जाने से राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया जिससे स्कूली बच्चों और नागरिकों को काफी दिक्कत हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया।

संवाद सूत्र, मीरापुर। हरिद्वार से बिजनौर के रास्ते आने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल निकलवाने के लिए बिजनौर प्रशासन ने मुजफ्फरनगर से जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी है। मीरापुर में अचानक बडी संख्या में मालवाहक वाहन रोके जाने से राजमार्ग पर कई किमी लंबा भयंकर जाम लग गया। दुपहिया वाहन, ई-रिक्शा, कार व स्कूली वाहन जाम में फंसने से स्कूली बच्चों, शिक्षकों व नागरिकों को बडी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
मुजफ्फरनगर प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह बिजनौर की ओर जाने वाले ट्रक, टेंकर, डीसीएम आदि को मीरापुर के मोंटी तिराहे पर ही रूकवा दिया। अचानक से भारी वाहन रोके जाने से राजमार्ग पर लंबी कतार लग गई। शुक्रवार की रात राजमार्ग किनारे खड़े वाहनों से सुबह के समय लंबा जाम लग गया।
सवेरा होने पर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे अभिभावक भी जाम में फंसे रहे। वहीं सालारपुर, संभलहेडा, मुझेडा आदि गांव के बच्चों को स्कूल कालेज जाने के लिए वाहन नहीं मिले। पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी तथा कडी मश्क्कत के बाद ट्रकों को सही ढंग से खड़े कराकर यातायात सुचारू कराया।
मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि बिजनौर जिले में कांवड यात्रा के चलते बिजनौर प्रशासन ने 25 से 28 जुलाई तक और 1 से 4 अगस्त तक बिजनौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई हुई है। जबकि बिजनौर की ओर से मीरापुर आने वाले वाहनों पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।