Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 08:36 PM (IST)

    कस्बे के बुढ़ाना रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे टेंट की दुकान में आधी रात लगी भीषण आग से टेंट मालिक का व सेंट्रल बैंक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बैंक से धुएं का गुबार निकलने से आग लगने की जानकारी मिलने पर दौड़ी पुलिस ने टेंट हाउस व आसपास के दुकानदारों को बुलाकर बैंक भी खुलवाया।

    Hero Image
    टेट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कस्बे के बुढ़ाना रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे टेंट की दुकान में आधी रात लगी भीषण आग से टेंट मालिक का व सेंट्रल बैंक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बैंक से धुएं का गुबार निकलने से आग लगने की जानकारी मिलने पर दौड़ी पुलिस ने टेंट हाउस व आसपास के दुकानदारों को बुलाकर बैंक भी खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर के बुढाना रोड पर सेंट्रल बैंक के पीछे कस्बा निवासी गौतम कश्यप व सनी कश्यप की गणेश टेंट हाउस के नाम से दुकान है। रात्रि लगभग 12 बजे टेंट की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धर लिया। देखते-देखते दुकान से सटे सेंट्रल बैंक के रोशनदान से आग की लपटें व धुआं भीतर गया तो अंदर बिजली के तारों की फीटिग, कैमरे की वायर, बैंक में लगे पर्दों ने आग पकड़ ली। बैंक से धुएं का गुबार गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने देखा तो इसकी सूचना बैंक कर्मियों व टेंट हाउस के मालिक सहित आसपास के दुकानदारों को दी। इससे अफरा तफरी मच गई। भीड़ ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। घंटों बाद बुढाना व मु•ाफ्फरनगर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घंटों मशक्कत कर सुबह लगभग पांच बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग लगने से गणेश टेंट हाउस का लगभग 15 लाख रुपये का सामान जल गया। वहीं सेंट्रल बैंक में भी आग से लाखों का नुकसान हो गया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका।

    केंद्रीय मंत्री के भाई विवेक बालियान ने सुबह मौके पर पंहुचकर टेंट मालिक को आर्थिक सहायता दिलवाने काआश्वासन दिया। गणेश टेंट हाउस के मालिक गौतम कश्यप ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रंजिशन आग लगाने की चर्चा

    शाहपुर के बुढाना रोड पर टेंट की दुकान में रंजिशन आग लगाना बताया जा रहा है। टेंट हाउस के मालिक गौतम ने बताया कि उनकी दुकान व गोदाम में न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही बिजली की फिटिग। वह सोलर प्लेट से गर्मियों में पंखा चलाते है। दुकान से कुछ दूरी पर तेल से भीगी कपड़ा बंधी लकड़ी मिली। इससे दुकान के अंदर आग लगाकर फेंके जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

    कुछ दिन बैंक में कार्य नहीं

    होगा, सभी रिकार्ड सुरक्षित

    शाहपुर के बुढाना रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक में आग की लपटें आने से जलकर नष्ट हुई बिजली फिटिग व सर्वर की लाइनों के कारण चार पांच दिन बैंक में काम नहीं हो सकेगा। बैंक के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि ग्राहकों का रिकार्ड, बैंक सर्वर व स्ट्रांग रूम सुरक्षित है, फिर भी बैंक में काम काज चालू करने में चार से पांच दिन लग जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner