Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar News: आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस बोली- आत्महत्या है; स्वजन में कहा- हत्या हुई है...

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:58 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के कुतुबपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और थाने का घेराव किया। मृतक की पहचान सोमदत्त कश्यप के रूप में हुई है जिनका पड़ोसी से पुराना विवाद था। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है लेकिन परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

    Hero Image
    आम के पेड पर लटका मिला युवक का शव, स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

    संवाद सूत्र, छपार। गांव कुतुबपुर में आम के पेड पर एक युवक का शव लटका मिला, स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, कश्यप समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जबकि पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी 42 वर्षीय युवक सोमदत्त कश्यप पुत्र बारुमल गुरुवार शाम को घर से लापता हो गया था। शुक्रवार सुबह को गांव के बाहर स्थित नरेश त्यागी के बाग में आम के पेड पर उसका शव लटका मिला।

    स्वजन शव को पेड को उतारकर घर ले आए। और उसके बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शादी नही हुई थी। मृतक लगभग 12 वर्ष पूर्व पडोसी युवक के हत्या के मामले में जेल रह चुका है। जिसके चलते उनकी सतेंद्र पाल पुत्र कश्मीरा से रंजिश चल रही है।

    कुछ दिनों पूर्व दोनों पक्षों के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई थी। उसके के चलते स्वजन ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे। कश्यप एकता क्रांति मिशन संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू कश्यप के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने थाने पहुंच कर हंगामा किया।

    शुक्रवार शाम छ बजें के लगभग पोस्टमार्टम के बाद सोमदत्त शव के घर पहुंचने पर स्वजन ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गए।

    घन्टों चले हंगामे के बाद सीओ सदर डा. रविशंकर मिश्रा व थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शान्त किया, इसके बाद ही स्वजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।