जीटी रोड पर गरजा 'महाबली', हटवाया अतिक्रमण
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली नगरपालिका के अवर अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह, आरआइ मनोज कुमार ने पुलिस फोर्स साथ लेकर सोमवार शाम जीटी रोड से अतिक्रमण हटवाया है। पालिका के महाबली ने नाले पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। दुकानों के आगे निकाले गए बोर्ड, लोहे के पाइप को तोड़कर जब्त कर लिया। जानसठ तिराहा से गंगनहर तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। आरआइ मनोज कुमार ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद सरकारी भूमि, संपत्ति की सीमा के लिए सफेद रंग से पट्टी बनाई जा रही है, जिससे आगे सामान रखने वाले व्यापारी, दुकानदार के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।