नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया सचेत
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में सीता शरण इंटर कालेज के स्काउट छात्रों ने बुधवार को मेन रोड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की गई। स्काउट गाइड छात्रों ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मेन रोड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का सही प्रकार से पालन करे तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। छात्र स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करें और घर के सदस्यों के साथ अन्य लोगों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत करें। कार्यक्रम में चौ. मधुर, राजेश कुमार, शशि रानी व शुभम कुमार आदि का सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।