Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया सचेत

    नुक्कड नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया सचेत

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया सचेत

    नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया सचेत

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में सीता शरण इंटर कालेज के स्काउट छात्रों ने बुधवार को मेन रोड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की गई। स्काउट गाइड छात्रों ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मेन रोड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का सही प्रकार से पालन करे तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। छात्र स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करें और घर के सदस्यों के साथ अन्य लोगों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत करें। कार्यक्रम में चौ. मधुर, राजेश कुमार, शशि रानी व शुभम कुमार आदि का सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें