Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वास्थ्य व पोषण के प्रति किया जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 12:12 AM (IST)

    छपार स्थित जय भारत इंटर कालेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी दी गई।

    Hero Image
    राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वास्थ्य व पोषण के प्रति किया जागरूक

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। छपार स्थित जय भारत इंटर कालेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि प्रीति सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए युवाओं के व्यक्तित्व का विकास कराना है। छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। संतुलित भोजन करें, बाहरी पदार्थ न खाएं। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतें। मास्क लगाए, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, शारीरिक दूरी का पालन करें। और पोषण की भी जानकारी दी, अच्छा व हेल्दी भोजन नही करेंगे तो कुपोषण का शिकार हो जाएंगे। इस प्रकार के शिविर से युवाओं को एक साथ मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य डा. रवींद्र कुमार ने पोषण संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को बीमारियों से बचाव के लिए खानपान ठीक रखना होगा। अधिक मसालेदार व चाइनीज खानों से परहेज करें। शराब, तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट का सेवन न करें, ये जानलेवा हैं। गलत आदतों से बचते हुए अनुशासन में रहकर ही आगे बढ़ें। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, 1969 में हुई। तभी से 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से ग्रामीणों को स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी, अमित कुमार, धर्मवीर सिंह, संजीव कुमार, सुनीता, विकास त्यागी व बाबी त्यागी आदि मौजूद रहे। बच्चों को सफाई के प्रति किया जागरूक

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली के गालिबपुर गांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विधालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान महाअभियान कार्यक्रम के तहत पेंटिग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    जिला युवा अधिकारी प्रतिमा शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने कला को दर्शाया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई महत्वपूर्ण स्थान रखती है। बच्चों को सफाई के साथ अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में दीपक प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, आदित्य तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें मेडल तथा अन्य बच्चों को पेंसिल देकर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान राजेंद्र, विकास पंवार, नीति, सरिता, सीमा, रानी, शगुफ्ता परवीन, नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक सचिन कुमार आदि का सहयोग रहा।