Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों ने खंडित की श्रीराम की मूर्ति, लोगों में भारी रोष, पुलिसबल तैनात

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:51 AM (IST)

    Muzaffarnagar News असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दी श्रीराम की मूर्ति। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर का मामला पुलिस टीम कर रही जांच। पुलिस की टीम मूर्ति खंडित करने वाले का सुराग तलाश रही है। एसपी देहात के साथ मौके पर फोरेंसिक की टीम और सर्विलांस टीम भी है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

    Hero Image
    असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दी श्रीराम की मूर्ति

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। असामाजिक तत्वों ने गांव दिनकरपुर स्थित मंदिर में श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी हुई, तो रोष फैल गया। पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में श्री दुर्गा मंदिर है। यहां मंगलवार सुबह जब ग्रामीण पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे, तो यहां श्रीराम की मूर्ति खंडित मिली। कुछ ही देर में मंदिर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मूर्ति खंडित करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की गई। मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मूर्ति खंडित होने पर लोगों में आक्रोश था।

    Read Also: Ram Mandir Ayodhya: बेहद खास हैं सूर्यवंशी रामलला के आभूषण, स्वर्ण मुकुट पर बने सूर्य चिह्न के साथ जुड़ा है ये वैभव

    एसपी देहात संजय कुमार, सीओ बुढ़ाना और शाहपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिली है। एसपी देहात के साथ ही सर्विलांस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपितों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।