पीलीभीत में कुदरत का कहर... बाइक से घर जा रहे युवक पर गिरी बिजली, मौत से परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत में बिजली गिरने से युवक की मृत्यु हो गई। वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत था और ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है पत्नी और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव अमखेड़ा निवासी जितेंद्र यादव (32) पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह यादव थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव शहपुरा में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। रात की ड्यूटी करने के बाद रविवार सुबह 8 बजे वह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के निकट उस पर बिजली गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलसने से मौके पर ही मूर्छित होकर गिर गया।
आसपास के लोगों ने देखा तुरंत ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सूचना दी। गई। पंप के कर्मचारियों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जितेंद्र यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । साथ ही हादसे की सूचना उसके स्वजन को दी।
परिवार में मौत की सूचना से मची चीत्कार
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान अस्पताल में जितेंद्र यादव की मौत हो गई है। जितेन्द्र की मृत्यु से पत्नी शशि का रो−रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो जुड़वा बेटे हैं। एक छह महीने वर्ष की बेटी काव्या है। जितेन्द्र की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मची हुई है।
चार दिन से मूसलाधार बारिश
पीलीभीत में चार दिनों से सुबह को हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तराई में रविवार सुबह को भी आसमान में काले घने बादल छाए रहे, गड़गड़ाहट के साथ हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। जिससे राहगीरों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह को बारिश दोपहर में उमस होने से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हो जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार यह बारिश अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी। जिसमें तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह को करीब 12 मिमी बारिश हुई। जो अभी जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।