दूध पिलाने वाली माताएं भी लगवा सकती हैं टीका : डा. वंदना जैन
वर्धमान हास्पिटल की वरिष्ठ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. वंदना जैन कोरोना काल में महिलाओं के लिए विशेष तौर से चितित हैं। उनका कहना है कि दूध पिलाने वाली माताएं भी कोरोनारोधी टीका लगवा सकती हैं।

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। वर्धमान हास्पिटल की वरिष्ठ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. वंदना जैन कोरोना काल में महिलाओं के लिए विशेष तौर से चितित हैं। उनका कहना है कि दूध पिलाने वाली माताएं भी कोरोनारोधी टीका लगवा सकती हैं।
कोरोना काल में संक्रमण के डर से चिकित्सक तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। टीकाकरण को लेकर भी महिलाओं के मन में शंका है। कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने की सलाह देते हुए डा. वंदना जैन ने विभिन्न शंकाओं के निदान का प्रयास किया। गर्भावस्था में टीकाकरण कितना सुरक्षित
डा. वंदना जैन कहती हैं कि आम महिलाओं की अपेक्षा गर्भवती में संक्रमित होने की दर तो वही है, लेकिन खतरा अधिक है। कहती हैं कि सरकार ने तो अभी आंकड़ों की कमी के कारण स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं दिए हैं, लेकिन फोग्सी सोसायटी (देशभर की जच्चा-बच्चा डाक्टर्स) के संगठन ने यह कहा है कि, क्योंकि बीमारी होने से मां को ही नहीं अजन्मे शिशु को भी खतरा हो सकता है, इसलिए ऐसे वातावरण में टीका (वैक्सीन) लगवाना बेहतर है। वैक्सीन एक मरा हुआ वायरस है तो इससे गर्भावस्था में खतरा न के बराबर है। मासिक धर्म के दौरान करा सकते हैं टीकाकरण
डा. वंदना जैन कहती हैं कि यह टीकाकरण महीने में कभी भी करवा सकते हैं। बताया कि यदि टीकाकरण के बाद गर्भवती हो जाती हैं तो चिता की कोई बात नहीं, इससे शिशु पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शिशु को जन्म देते ही मां इस टीके को लगवा सकती हैं। इससे नवजात शिशु पर कोई बुरा असर नहीं होगा। टीका लगवाने के बाद स्तनपान भी शुरू कर सकते हैं। कोई अंतर रखने की आवश्यकता नहीं हैं।
कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों ही समान
डा. वंदना जैन का कहना है कि दोनों कंपनियों की वैक्सीन समान है। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनके हाथ है, निर्णय उन्हें ही लेना है। गर्भवती महिलाएं जो भारी जोखिम में हैं, लगवा सकती हैं। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाकर रखें
डा. वंदना जैन कहती हैं कि कोरोना अभी गया नहीं है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है, इसलिए अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। चेहरों पर मास्क लगाएं तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं जरूरी समझें तो सैनिटइाज करें। भीड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।