बंद मकान से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने जाकर देखा तो नजारे ने उड़ा दिए होश
खतौली के लोधा कॉलोनी में एक बंद मकान से 55 वर्षीय किशोर का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ। मकान मालिक राजू करनाल में रहते हैं। पड़ोसियों को दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, खतौली। कस्बे के लोधा कालोनी में बंद मकान से एक व्यक्ति का गली-सड़ी हालत में शव बरामद हुआ। दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। लोधा कालोनी में 55 वर्षीय किशोर उर्फ किशोरी किराये के मकान में अकेला रहता था, जबकि मकान स्वामी राजू हरियाणा के करनाल में रहता है।
बीते दिनों से मकान का दरवाजा बंद था। कांवड़ यात्रा के चलते किसी को अंदर की स्थिति का अंदाजा नहीं लगा। मंगलवार की रात आसपड़ोस के लोगों को मकान से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा, कस्बा प्रभारी विक्रांत कर्दम मौके पर पहुंचे और मकान का दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में किशोर उर्फ किशोरी का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
बताया कि वह बचपन में खतौली आया था। उसके स्वजन की किसी को कोई जानकारी नहीं है। वह दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित होटल पर कार्य करता था। मकान में अकेला किराये पर रहता था। इंस्पेक्टर का कहना है कि मृतक के स्वजन का पता लगाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।