Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar: लिफ्ट लेकर आ रहे कांवड़ियों को टेंपो से उतारकर की धक्का-मुक्की, खूब हुआ हंगामा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार में कांवड़ियों ने लिफ्ट लेकर जा रहे अन्य कांवड़ियों के साथ मारपीट की और उनके टेंपो में तोड़फोड़ का प्रयास किया। उनका कहना था कि लिफ्ट लेने वाले कांवड़िए हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। पुलिस घटना के बाद भी निष्क्रिय बनी रही और केवल वीडियो बनाती रही।

    Hero Image
    लिफ्ट लेकर आ रहे कांवडियो को टेंपो से उतारकर धक्का-मुक्की, हंगामा

    संवाद सूत्र, छपार। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर छपार में कुछ कांवडियों ने जमकर हंगामा किया। लिफ्ट लेकर टेंपो से जा रहे कांवड़ियो को उतार लिया और धक्का मुक्की की। टेंपो में भी तोड़फोड़ का प्रयास किया। आरोपित भी कांवडिया थे। उनका कहना था कि जब कांवड़ उठाई है, तो लिफ्ट लेकर क्यों जा रहे हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को अपराह्न तीन बजे छपार में बस स्टैंड पर स्थित लोहे के पुल के नीचे दिल्ली के एक दर्जन से अधिक कांवडियों ने बरला की ओर से आ रहे टेंपो को जबरन रुकवा लिया। टेंपो में एक महिला, उसका बच्चा समेत अन्य कांवडिया सवार थे, जो लिफ्ट लेकर गंतव्य की ओर जा रहे थे।

    आरोपितों ने उन्हें उतरकर धक्का मुक्की की और टेंपो के ऊपर चढ़कर तोडफोड़ का प्रयास किया। आरोपित कांवडिया कार्तिक व साहिल निवासी दिल्ली ने पत्रकारों से कहा कि कुछ कांवडिया लिफ्ट लेकर जा रहे हैं जो हिंदू धर्म का अपमान है, जब उनमें कांवड लाने की हिम्मत नहीं थी तो क्यों इतना जल उठा रहे हैं।

    उन्होंने पीछे भी ऐसे कांवडियों को सबक सिखाया है। बाद में छपार थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी कार्रवाई करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि कांवडियो ने कोई हंगामा व मारपीट नहीं की है।