Kanwar Yatra 2025: आधी रात को सड़क पर उतरे ADG भानु भास्कर, कांवड़ मार्ग और कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं देखीं
Kanwar Yatra 2025 अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुजफ्फरनगर में शिव चौक स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी से निगरानी रखने और उच्चाधिकारियों को सूचना देने के निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने यात्रियों से शालीनता बरतने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा शिव चौक स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार सीसीटीवी की निगरानी करने तथा प्रत्येक छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके बाद शिव चौक, मीनाक्षी चौक आदि स्थानों पर पैदल गस्त कर कांवड़ रूट का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रा के दौरान बनाए गए ड्यूटी प्वाईन्ट को चेक किया गया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस दौरान कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड़ यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने और उनकी हरसम्भव सहायता करने के निर्देश दिए। डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया।
मेडिकल सहायता के लिए दिए निर्देश
कांवड़ मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने, कांवड़ियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी/बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, सहायक पुलिस अधीक्षक बंसराज सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।