BrahMos Missile Kanwar: शिवभक्तों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, कांवड़ यात्रा में दिखी ब्रह्मोस मिसाइल वाली झांकी
मुजफ्फरनगर के खतौली में पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित शिवभक्तों ने ब्रह्मोस मिसाइल वाली झांकी वाली कांवड़ यात्रा निकाली। दिल्ली के युवाओं के इस समूह ने हरिद्वार से यात्रा शुरू की। कांवड़िये दीपांशु राजवीर और राम ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिससे पाकिस्तान सीमा में बमबारी से दुश्मन थर्रा गया था।

संवाद सहयोगी, खतौली (मुजफ्फरनगर)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाया, तो आतंकियों के ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइल से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए।
ब्रह्मोस ने जो दर्द पाकिस्तानी परस्त आतंकियों को दिया, उसकी धमक और गर्जना पूरी दुनिया ने देखी और सराही। ऐसे में कांवड़ ला रहे शिवभक्तों पर भी देशभक्ति का रंग चढ़ा, तो वह आपरेशन सिंदूर की सफलता पर उल्लासित होकर ब्रह्मोस मिसाइल वाली झांकी कांवड़ ले आए।
कांवड़ियो की यह टोली मंगलापुरी फेज टू पालम कालोनी नई दिल्ली निवासी युवाओं की है। यह कांवड़ बुधवार को खतौली में पहुंचे। उनकी झांकी में ब्रह्मोस मिसाइल की प्रति आकृति के अलावा भगवान शंकर की प्रतिमा भी विराजित है, तो भगवा झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लगाया है।
कांवड़ लाए शिवभक्त दीपांशु, राजवीर और राम ने बताया कि आठ जुलाई को हरिद्वार से यात्रा आरंभ की। कहा कि आपरेशन सिंदूर से भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा में जो बमबारी की, उससे दुश्मन थर्रा गया था। प्रत्येक भारतवासी ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया था।
तभी हमने निर्णय कर लिया था कि इस बार हरिद्वार से ब्रह्मोस मिसाइल वाली कांवड़ ही लाएंगे। हरिद्वार से चलकर यहां खतौली पहुंचने तक अनेक स्थानों पर लोगों ने उनकी झांकी का स्वागत किया और सराहा है। यह कांवड़ भारतीय सैनिकों के लिए समर्पित है।
बता दें कि ब्रह्मोस भारत और रूस द्वारा विकसित की गई अब तक की सबसे आधुनिक मिसाइल प्रणाली है और इसने भारत को मिसाइल तकनीक में अग्रणी देश बना दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।