Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: हरिद्वार से 135 लीटर गंगजल लेकर शिवालय की ओर बढ़ रहे भोले, गंगनहर पटरी पर भक्तिमय माहौल

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:03 PM (IST)

    हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों से गंगनहर पटरी भक्तिमय हो गई। 135 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ आकर्षण का केंद्र रही। मेरठ के खटकी गांव के शिवभक्त देश की तरक्की की कामना के साथ कांवड़ लेकर आ रहे हैं जिनका नागरिकों ने अभिनंदन किया। कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    हरिद्वार से 135 लीटर गंगजल लेकर शिवालय की ओर बढ़ रहे भोले

    संवाद सूत्र, मीरापुर। हरिद्वार से पावन गंगजल लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिवभक्तों के आगमन से गंगनहर पटरी पर बोल-बम, बम-बम के जयकारों वातावरण भक्तिमय होने लगा है। गुरूवार को 135 लीटर गंगाजल लेकर 150 किमी का सफर तय कर रहे शिवभक्तों की कांवड आकर्षण का केंद्र रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवभक्तों के मीरापुर क्षेत्र में आवागमन से गंगनहर पटरी बम-भोले के जयकारों से गूंजने लगी है। मेरठ जिले की मवाना तहसील के गांव खटकी निवासी शिवभक्त अंकित, संजय, पिंकू, सुधीर, गौरी शंकर गिरि, दीपक, गौरव कुमार, विकुल, सहदेव व ऋतिक हरिद्वार से देश की तरक्की और खुशहाली की मनोकामना के साथ कांवड़ लेकर आ रहे हैं।

    गुरूवार को उक्त शिवभक्त मीरापुर की कुतुबपुर गंगनहर पटरी पहंुचे। यहां पहंुचने पर नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। शिवभक्त अंकित ने बताया कि 135 लीटर गंगाजल के साथ उनकी यह दूसरी कांवड़ है। बता दें कि शिवभक्तों का आगमन होने के चलते कुतुबपुर व भुम्मा गंगनहर पुल पर कांवडियों की सेवा के लिए ग्रामीण तथा संभलहेडा पुल पर स्थानीय पुलिस शिविर लगाने की तैयारी कर रही हैं।