ट्यूबवेल से चोरी करने गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक मचा रखा था आतंक
मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्यूबवेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए जिनमें से एक घायल हुआ है जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने चोरी की बाइक और ट्यूबवेल से चोरी किए गए उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश जारी है। यह गिरोह संगठित होकर चोरी और लूट की वारदातें करता था।
संवाद सूत्र, सिसौली। गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक ट्यूबवेलों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें एक बदमाश के गोली लगी है, जबकि एक बदमाश भाग गया। बदमाशों से पुलिस ने चोरी की बाइक, ट्यूबवेलों से चोरी किए गए उपकरण व केबिल बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, सोमवार रात सीओ फुगाना ऋषिका सिंह को सूचना मिली थी कि ट्यूबवेलों से चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश भौराकलां थानाक्षेत्र में वारदात के इरादे से घूम रहे है। सूचना के आधार पर भौराकलां थानाध्यक्ष पवन सिंह ने रात दो बजे पुलिस टीम के साथ भौराकला-कुरावा मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर आते तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़कर जंगल की तरफ पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आदिल उर्फ शौकीन उर्फ जैद निवासी गली नंबर एक मोहल्ला बिलासपुर थाना नई मंडी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे बदमाश इस्तकार कुरैशी निवासी भडल गांव थाना दोघट, जिला बागपत, हाल निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थान बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि एक बदमाश वकील उर्फ काला निवासी रोडवेज बस स्टैंड के पीछे, इस्लामनगर थाना खतौली भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अपनी गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
एसपी देहात ने बताया, बदमाशों से बिना नंबर की बाइक मिली है, जो गाजियाबाद अंकुर विहार से चोरी की गई थी। साथ ही ट्यूबवेलों से चोरी किया गया सामान व केबिल मिला है। उन्होंने बताया, आदिल उर्फ शौकीन पर गाजियाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर में 16 मुकदमे में दर्ज है, जबकि इस्तकार पर गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर में तीन मुकदमे दर्ज है। फरार तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।
एसपी देहात ने बताया, यह गिरोह संगठित होकर पुश चोरी चोरी के अलावा लूट की वारदातें करता है और ट्यूबवेलों से चोरी किए गए सामान को कबाड़ियों को बेच देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।