Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar News: भाकियू अध्यक्ष के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी, राकेश टिकैत ने अमित शाह को लिखा पत्र

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 02:52 PM (IST)

    भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पर‍िवार को बम से उड़ाने की धमकी म‍िली है। धमकी म‍िलने के बाद से पुल‍िस मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र ल‍िखा है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: राकेश ट‍िकैत और नरेश ट‍िकैत

    मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी देते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मोबाइल पर दी गई धमकी की तहरीर गौरव टिकैत ने भोराकलां थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरी काल आई हैं। गौरव ने बताया कि सात बार काल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार काल आने की वजह से भौराकलां थाने में तहरीर दी गई है।

    धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और गौरव टिकैत को निशाना बनाया है। गौरव टिकैत ने बताया कि धमकी भरी काल में कहा कि राकेश टिकैत दूर-दूर तक किसान आंदोलन कर रहे हैं और तुम भी मेरठ में आंदोलन की तैयारी कर रहे हो। सरकार को बदनाम करना बंद कर दो, अन्यथा बम से उड़ा देंगे।

    राकेश टिकैत ने अमित शाह को पत्र लिखा

    भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए भाकियू अध्यक्ष समेत परिवार को सुरक्षा दी जाए। साथ ही गृह मंत्रालय मामले की गंभीरता से जांच कराए।

    भोराकलां थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि भाकियू नेता गौरव टिकट ने धमकी मिलने की शिकायत की है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।