मुजफ्फरनगर के खतौली में परिवार को बंधक बनाकर 55 लाख की लूट
50 तोला सोना और पांच लाख की नकदी ले गए ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर के खतौली में परिवार को बंधक बनाकर 55 लाख की लूट
– हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने देर रात मुहल्ला लाल मोहम्मद में प्रापर्टी डीलर के घर बोला धावा
- परिवार को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
संवाद सूत्र, जागरण, खतौली (मुजफ्फरनगर) : पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने कोतवाली से 150 मीटर की दूरी पर स्थित मुहल्ला लाल मोहम्मद में शुक्रवार देर रात प्रापर्टी डीलर के घर पर धावा बोल दिया और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 50 लाख के जेवर व पांच लाख की नगदी लूट ली। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी और फरार हो गए। वारदात को जिस अंदाज में अंजाम दिया गया, उससे स्पष्ट है कि बदमाशों ने पहले घर की रेकी कर रखी थी। परिवार के कुछ सदस्य वलीमा समारोह में गए हुए थे। घर में दो महिलाएं और दो पुरुष थे।
घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे की है। मुहल्ला लाल मोहम्मद में रहने वाले प्रापर्टी डीलर यूसुफ ने दो दिन पहले अपनी भांजी की शादी की थी। यह भांजी बचपन से यहीं रह रही थी। शुक्रवार रात मुजफ्फरनगर के रहमतनगर में यूसुफ परिवार के साथ भांजी के वलीमे की पार्टी में गए हुए थे। घर में उनका लड़का नाजिम व पुत्रवधू सबीना, नाजिम का भतीजा नदीम व उनकी पत्नी शीबा घर में मौजूद थे। हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने डोरबेल बजाई। गेट खोलने के लिए सबीना आई। दरवाजा खुलते ही बदमाश जबरन अंदर दाखिल हो गए और सभी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। चेहरे पर हेलमेट होने के कारण उनकी पहचान संभव नहीं हो पाई। बदमाशों ने चारों को धमकाते हुए कमरे में कैद कर दिया और अलमारी तथा बक्सों को खंगाल डाला। नाजिम ने बताया कि बदमाश तीन बहुओं के लगभग 50 लाख के सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों दंपती ने शोर मचाकर मुहल्लेवालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ खतौली रामाशीष यादव तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित दंपती से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि बदमाश स्थानीय और परिचित हो सकते हैं जिन्हें पता था कि घर में क्या है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि लूटे गए जेवरात का आकलन किया जा रहा है। घटना के राजफाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूचना के बाद मुजफ्फरनगर गए परिवार के सदस्य भी वापस आ गए। समाचार लिखे जाने तक तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।