Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इफको के रिलेशनशिप मैनेजर बनकर ठगे 8.70 लाख रुपये, फर्जी वेबसाइट बनाकर की जालसाजी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधियों ने इफको का रिलेशनशिप मैनेजर बनकर एक व्यक्ति से डीलरशिप के नाम पर 8.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इफको की वेबसाइट पर आवेदन किया था जहाँ उसे फर्जी कॉल और ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन और प्रोडक्ट ऑर्डर के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाए गए। बाद में पता चला कि वेबसाइट ही फर्जी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इफको के रिलेशनशिप मैनेजर बनकर ठगे 8.70 लाख रुपये।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। इफको के रिलेशनशिप मैनेजर बनकर साइबर लुटेरों ने एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की ठगी की है। साइबर लुटेरों ने खाद एवं बीज की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 8.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुशील कुमार निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार ने कस्बा पुरकाजी में खाद एवं बीज की दुकान शुरू करने के लिए इफको की कथित वेबसाइट पर आवेदन किया था। आरोप है कि पुनीत शर्मा नाम के व्यक्ति ने 20 जून 2025 को उसे फोन किया और खुद को रिलेशनशिप मैनेजर बताया।

    साथ ही अनुपम कुमार नाम के व्यक्ति ने भी बात की और कहा कि उसका आवेदन स्वीकृत हो गया है। इसके बाद सुशील को ईमेल के जरिए डीलरशिप से संबंधित कागजात व रजिस्ट्रेशन डिटेल भेजी गई। आरोपितो ने 25 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से जमा करवाए और उसे आईडी व पासवर्ड दिया गया।

    इसके बाद कम्पनी के प्रोडक्ट आर्डर देने के नाम पर व्हाट्सएप पर अकाउंट मैनेजर की बैंक डिटेल भेजी गई। साइबर लुटेरों की बातों पर भरोसा करते हुए पीड़ित सुशील ने 24 जून से तीन जुलाई तक अलग-अलग किस्तों में कुल आठ लाख 45 हजार 700 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

    समझौते के मुताबिक चार जुलाई को कम्पनी के तीन सदस्य डीलरशिप का निरीक्षण करने आने वाले थे। उन्होंने लाइव लोकेशन भी भेजी, जो शामली तक दिखी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। जिसपर सुशील को संदेह हुआ तो उसने तुरंत कृषि विभाग से जानकारी ली।

    जिसमें पता चला कि इफको कम्पनी की ऐसी कोई वेबसाइट ही नहीं है। तब जाकर सुशील को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर लुटेरों ने ठगी की है। पीडित सुशील ने साइब क्राइम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

    साथ ही गुहार लगाई कि उसके आठ लाख 70 हजार 700 रुपये वापस दिलाने की मांग की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

    इन बातों का रखें ध्यान :-

    • किसी भी कम्पनी या संस्था की डीलरशिप, नौकरी व स्कीम की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट व कार्यालय से ही लें।
    • अज्ञात लिंक या मेल से आए दस्तावेज़ों पर तुरंत भरोसा न करें।
    • किसी भी प्रकार का भुगतान करने से पहले कम्पनी के स्थानीय दफ्तर या सरकारी विभाग से सत्यापन अवश्य कराएं।
    • बैंक डिटेल, पासवर्ड या ओटीपी किसी भी हालत में फोन या व्हाट्सएप पर साझा न करें।
    • ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 नंबर पर साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।