Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindan River Flooding: बरसात के पानी से हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा, फसलें जलमग्न

    चरथावल में लगातार बारिश से हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे किनारे बसे गांवों के किसानों की फसलें डूब गई हैं। गन्ना धान और चारा की फसलें प्रभावित हुई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान का डर है। भाकियू नेता विकास शर्मा ने सरकार से फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की है।

    By Anand Prakash Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    बरसात के पानी से हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा, फसलें जलमग्न

    संवाद सूत्र, चरथावल। अत्यधिक बरसात के कारण अचानक हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। फसलें जल मग्न हो गयी है। जिससे नदी किनारे बसे ग्रामीणों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलकने लगी है।

    पहाडी व मैदानी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ गया है। नदी किनारे बसे गांवों सिकंदरपुर,नंगला राई, पीपलशाह, न्यामू,अनैच,कसौली आदि गांवों के खेतों में खड़ी गन्ना,धान व चारे की फसल में पानी भर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडन नदी में जल स्तर बढ़ने से किसानों को चिंता बढ़ने लगी है। खेतों से पशुओं के लिए चारा लाने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

    यदि हिंडन नदी का जलस्तर ओर बढ़ा तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएंगी। भाकियू नेता विकास शर्मा का कहना है कि हिंडन नदी में बरसात का अधिक पानी आ जाने के कारण दर्जनों गांव के किसानों की फैसले बर्बाद हो गई है। राजस्व विभाग से बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाए।