यूपी में गंगा पर बने बैराज पुल में आ गई खराबी, अब हाईवे से बस ये वाहन जा सकेंगे
बिजनौर-मुजफ्फरनगर सीमा पर मध्य गंगा बैराज पुल की मरम्मत के बाद हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। उत्तराखंड में बाढ़ के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुल की मरम्मत के लिए लगातार प्रयास किए। यातायात शुरू होने से यात्रियों और व्यापारियों को राहत मिली है।

संवाद सूत्र, मीरापुर। बिजनौर-मुजफ्फरनगर की सीमा पर बने मध्य गंगा बैराज पुल में आई खराबी ठीक होने के 23 दिन बाद राजमार्ग पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। चार पहिया वाहनों की आवाजाही होने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि पुल में खराबी आने पर कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने एनएचएआइ समेत अन्य अधिकारियों से इस समस्या का समाधान कराने के लिए लगातार प्रयास किया था, ताकि दोनों जिलों को जोड़ने वाले इस पुल पर आवागमन जारी रहे।
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने के बाद मध्य गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। सात अगस्त को अधिक पानी आने से राजमार्ग पर दोनों जनपदों का संपर्क टूट गया था। साथ ही पुल के स्लैब के गार्डर और पिलर कैप के बीच बेयरिंग व पेडस्टल टूटा हुआ मिलने से प्रशासन ने बैराज पुल से दुपहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी।
एनएचएआइ द्वारा पुल की मरम्मत कराने के बाद शुक्रवार की दोपहर से गंगा बैराज पुल से चार पहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। कुछ दिन पुल पर हल्के वाहनों को चलाने के बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा। बता दे कि पुल से आवागमन बंद होने के बाद लोगों को वाया हरिद्वार व गढमुक्तेश्वर, बिजनौर जाना पड़ रहा था। यातायात शुरू होने पर यात्रियों व व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।