Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोमल आत्महत्या प्रकरण में सास-ससुर का चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 11:52 PM (IST)

    छपार थाना क्षेत्र के दत्तियाना गांव में हुए कोमल आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपित सास व ससुर का सोमवार को चालान कर दिया। वहीं आरोपित पति व देवर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

    Hero Image
    कोमल आत्महत्या प्रकरण में सास-ससुर का चालान

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के दत्तियाना गांव में हुए कोमल आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपित सास व ससुर का सोमवार को चालान कर दिया। वहीं आरोपित पति व देवर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

    दत्तियाना गांव में विवाहिता कोमल ने दहेज को लेकर ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि जब कोमल फांसी लगा रही थी तब ससुराली उसे बचाने के बजाए वीडियो बना रहे थे। उसकी मौत हो जाने के बाद ही उन्होंने दरवाजा तोड़कर विवाहिता को उतारा। पुलिस ने मृतका के पिता पलड़ी निवासी अनिल की तहरीर पर पति आशीष, देवर सचिन, ससुर देवेंद्र व सास सावित्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को सास सावित्री व ससुर देवेंद्र को मेदपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी रविशंकर पांडेय ने फरार आरोपितों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश भी दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर दिया है। कोमल का अंतिम संस्कार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव स्थित मायके में सैकड़ों की भीड़ के बीच कोमल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। मायके वाले पोस्टमार्टम के बाद कोमल का शव पलड़ी ले आये थे। हादसे में युवक घायल

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार बड़ा बाजार निवासी अंकित घायल हो गया। लोगों ने कार सवारों को पकड़ लिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner