Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, पति-पत्नी की मौत; तीन लोग घायल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:39 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भैंसानी कट के पास कार पलटने से पति-पत्नी की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। परिवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। तेज रफ्तार और बाइक सवार को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    हाईवे पर पलटी कार, पति-पत्नी की मौत।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के भैंसानी कट पर तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मतृकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे, जो दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे।

    रविवार को दिल्ली के वसंत गांव निवासी नितेश (25 वर्ष) अपनी वैगनआर कार से पिता तुलसीराम गौड (60 वर्ष) पुत्र कंवरपाल, मां संतोष (55 वर्ष), बहन गीता (30 वर्ष) व देवली दिल्ली निवासी भांजी कासवी (3 वर्ष) पुत्री विनीत को लेकर दिल्ली से अपने दूसरे घर हरिद्वार के आदि योगी सोसायटी जा रहा था।

    जब कार सवार रविवार सुबह नौ बजे पुरकाजी भैंसानी कट के निकट हाइवे पर पहुंचा तो कार के सामने भैंसानी कट की ओर से एक बाइक सवार आ गया। वैगनआर कार की रफ्तार तेज होने के कारण संतुलन बिगड गया। जिससे कार पलट गई। कार ने लगभग 100 मीटर तक कई पलटे खाए।

    कार में बैठे परिवार पाचों सदस्य गंभीर घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर भैंसानी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार पुलिस व एम्बुलेंस को लेकर मौके परी पहुंचे और कार से किसी तरह से पांचों को बाहर निकाला। महिला संतोष की मौके पर मौत हो गई।

    जबकि चारों घायलों को पुलिस ने पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। डा. अजीम ने गंभीर अवस्था में तुलसीराम गौड़ व बच्ची कासवी को रेफर किया। जबकि नितेश व गीता का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं जिला अस्पताल में तुलसीराम गौड की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों ने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को फोन किए।

    वहीं मृतक के पुत्र नितेश ने बताया कि वह हरिद्वार में एक कंपनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता है। कार को स्वयं चलाकर लेकर आ रहा था। उनका एक मकान दिल्ली और दूसरा मकान हरिद्वार में है।

    थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि तुलसीराम गौड व संतोष का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।