UP Farmers: गन्ने का भाव इतना चाहते हैं यूपी के किसान, मुआवजे की भी मांग; संघ ने सीएम योगी को भेज दिया ज्ञापन
भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। नकली खाद बीज और फसल की बर्बादी पर मुआवजे की मांग की गई। गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने और निराश्रित पशुओं की समस्या का समाधान निकालने की भी मांग की गई। चेतावनी दी गई कि समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा।

संवाद सूत्र, मोरना। भारतीय किसान संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की खाद, बीज, फसल मूल्य, निराश्रित पशुओं समेत अनेक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधन ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
भारतीय किसान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुखबीर सिंह ठाकुर, सतबीर सिंह जिला सहमंत्री, मथनसिंह रोशवाल, राजेश कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को देते हुए बताया कि क्षेत्र में नकली कीटनाशक, बीज व खाद की वितरण व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्था से खरीफ और आने वाले रबी सीजन में किसानों को परेशानी हो रही है।
प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण फसल के समय खाद वितरण ठीक से नही हो पा रहा है। भारी वर्षा से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसकी क्षतिपूर्ति हेतु सर्वे द्वारा आंकलन कर तुरंत उचित मुआवजा, राहत सहायता प्रदान की जाए।
आगामी गन्ना पेराई सत्र को समय से आरंभ कर गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुंतल व पर्ची पर मूल्य अंकन कर घोषित किया जाए। निराश्रित पशुओं की समस्या का उचित व स्थायी समाधान निकाला जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पूर्ण समस्या का समाधान नहीं होता है तो भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।